scorecardresearch
 

IND vs SL Record, World Cup 2023: श्रेयस अय्यर के 6 छक्के, मोहम्मद शमी का धांसू 'पंजा'... भारत-श्रीलंका मैच में बने ये 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसी तरह मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में....

Advertisement
X
Shreyas Iyer (Getty)
Shreyas Iyer (Getty)

IND vs SL Record, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच भारतीय टीम ने 302 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया. साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बन गई है. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके.

इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत शमी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी शमी ने अपने नाम कर लिया है. साथ ही वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं.

इसके अलावा मैच में भारतीय टीम ने भी श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट देकर 55 के स्कोर पर समेट दिया. इससे भी क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. दूसरी ओर मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जमाए. इस पारी के बदौलत भी श्रेयस ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. इसी तरह मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में....

Advertisement

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शमी

7 बार   -   मोहम्मद शमी
6 बार   -   मिचेल स्टार्क
5 बार   -   इमरान ताहिर

श्रीलंका ने बनाया वनडे में अपना तीसरा छोटा स्कोर

43 vs साउथ अफ्रीका, पर्ल, 2012
50 vs भारत, कोलंबो, 2023
55 vs भारत, मुंबई, 2023
55 vs वेस्टइंडीज, शारजाह, 1986
67 vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014
73 vs भारत, तिरुवनन्तपुरम, 2023

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

4 - शाहिद आफरीदी, 2011
4 - मिचेल स्टार्क, 2019
3 - मोहम्मद शमी, 2019
3 - एडम जाम्पा, 2023*
3 - मोहम्मद शमी, 2023*

वनडे में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय

4 - मोहम्मद शमी
3 - जवगल श्रीनाथ
3 - हरभजन सिंह

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

3 बार - मिचेल स्टार्क
3 बार - मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप में आईसीसी फुल मेम्बर टीम ने बनाया सबसे छोटा स्कोर

55 - श्रीलंका vs भारत, वानखेड़े, 2023
58 - बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2011
74 - पाकिस्तान vs इंग्लैंड, एडिलेड, 1992

वनडे मैचों में रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत

Advertisement

317 - भारत vs श्रीलंका, तिरुवनन्तपुरम, 2023
309 - ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स, दिल्ली, 2023 (WC)
304 - जिम्बाब्वे vs UAE, हरारे, 2023
302 - भारत vs श्रीलंका, वानखेड़े, 2023 (WC)
290 - न्यूजीलैंड vs आयरलैंड, अबेरदीन, 2008
275 - ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान, पर्थ, 2015 (WC)

भारत के खिलाफ वनडे में सबसे छोटा स्कोर

50 - श्रीलंका, कोलंबो, 2023 *
55 - श्रीलंका, मुबंई, 2023 (WC)
58 - बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
65 - जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
73 - श्रीलंका, तिरुवनन्तपुरम, 2023

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

मोहम्मद शमी  -  45 विकेट
जहीर खान  -  44 विकेट
जवगल श्रीनाथ  -  44 विकेट
जसप्रीत बुमराह  -  33 विकेट
अनिल कुंबले  -  31 विकेट

वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

7 - सौरव गांगुली vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
7 - युवराज सिंह vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
6 - कपिल देव vs जिम्बाब्वे, टुनब्रिज वेल्स, 1983
6 - रोहित शर्मा vs पाकिस्तान, अहमदाबाद, 2023
6 - श्रेयस अय्यर vs श्रीलंका, वानखेड़े, 2023

वर्ल्ड कप में बगैर शतक के भारत ने बनाया हाई स्कोर

357/8 - भारत vs श्रीलंका, मुंबई, 2023
348/8 - पाकिस्तान vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2019
341/6 - साउथ अफ्रीका vs यूएई, वेलिंग्टन, 2015
339/6 - पाकिस्तान vs यूएई, नेपियर, 2015
338/5 - पाकिस्तान vs श्रीलंका, स्वानसी, 1983

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement