scorecardresearch
 

Gerald Coetzee: भारत के ख‍िलाफ LIVE मैच में अंपायर से अफ्रीका के 'गुस्सैल' ख‍िलाड़ी ने की सरेआम बदतमीजी, ICC ने दी सजा

Gerald Coetzee: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच में अंपायर से WIDE बॉल के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने बदतमीजी की थी. इस पर अब ICC ने तगड़ा एक्शन ल‍िया है.

Advertisement
X
Gerald Coetzee reprimanded for breaching ICC Code of Conduct (Getty)
Gerald Coetzee reprimanded for breaching ICC Code of Conduct (Getty)

Gerald coetzee Fine By ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को जोहान्सबर्ग में भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए फटकार लगाई गई है.  यह घटना तब हुई जब कोएत्जी ने एक गेंद को 'वाइड' करार दिए जाने के बाद अंपायर पर कमेंटबाजी की थी. ध्यान रहे कोएत्जी अपने गुस्सैल व्यवहार के लिए क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं. उनका व‍िकेट लेने के बाद जश्न का तरीका भी काफी गुस्से वाला होता है. 

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गेराल्ड कोएत्जी को प्लेयर्स और प्लेयर्स सपोर्ट पर्सनल के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने' से संबंधित है. इस मामले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को फटकार लगाई गई और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया. 

गेराल्ड के अलावा नीदरलैंड के स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के सुफियान महमूद को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत फटकार लगाई गई है. 

गेराल्ड कोएत्जी ने अपराध स्वीकार किया...
आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोएत्जी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने इस मामले में ख‍िलाड़ी को सजा दी.  इससे पूर्व मैदानी अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, थर्ड अंपायर लुबाबालो गकुमा और फोर्थ अंपायर अर्नो जैकब्स ने गेंदबाज के खिलाफ आरोप लगाए. 

Advertisement

लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक प्राप्त करता है, तो उन्हें सस्पेंशन प्वाइंट में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दो सस्पेंशन प्वाइंट एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रतिबंध के बराबर होते हैं. 

ध्यान रहे चौथे मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 283/1 का शानदार स्कोर बनाया और साउथ अफ्रीका को आउट कर दिया. इस तरह भारतीय टीम ने 148 रनों पर आउट होकर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. मेहमान टीम ने मैच 135 रनों से जीतकर चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement