scorecardresearch
 

ट्रंप के आने से पहले हड़बड़ाए बाइडेन! फटाफट कर रहे ये काम

अमेरिकी सीनेट के पास राष्ट्रपति की तरफ से नामित जजों को नियुक्त करने की शक्ति होती है. डेमोक्रेट्स बहुमत वाला सीनेट ट्रंप की जीत के बाद बाइडेन की तरफ से नामित जजों को नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर तेजी में आ गया है ताकि ट्रंप उन रिक्तियों में अपनी पसंद के उम्मीदवार की नियुक्ति न कर सकें.

Advertisement
X
जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप के पद ग्रहण करने से पहले अपनी पसंद के अधिक से अधिक जजों की नियुक्ति चाहते हैं (Photo- AP)
जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप के पद ग्रहण करने से पहले अपनी पसंद के अधिक से अधिक जजों की नियुक्ति चाहते हैं (Photo- AP)

अमेरिका में खाली पड़े जजों की सीट पर नियुक्ति को लेकर वहां की दोनों बड़ी पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक में एक बहस सी छिड़ गई है. अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में डेमोक्रेट्स का बहुमत है और मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से नामित किए गए अधिक से अधिक नए संघीय जजों के नियुक्ति की पुष्टि के लिए डेमोक्रेट्स ने पूरा जोर लगा दिया. डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि बाइडेन के चुने हुए अधिक से अधिक जजों की नियुक्ति पर आखिरी मुहर लग जाए जिससे वैकेंसी न बचे और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अपनी पसंद के जजों की नियुक्ति न कर सकें.

3 जनवरी को सीनेट पर रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण हो जाएगा और इससे पहले सीनेट बाइडेन की तरफ से नामित जजों में से एक पूर्व प्रॉसिक्यूटर अप्रैल पेरी (April Pery) की नियुक्ति की पुष्टि के लिए वोट करने को तैयार है. 5 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद से जजों की नियुक्ति की पुष्टि पर यह पहली वोटिंग है. बाइडेन ने पेरी को इलिनोइस राज्य में अमेरिकी जिला न्यायालय के जज के रूप में सेवा करने के लिए नामित किया गया था.

कुल मिलाकर, बाइडेन ने 31 जज उम्मीदवारों की घोषणा की है जो सीनेट में वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं. इसमें पेरी भी शामिल हैं. वह उन 17 उम्मीदवारों में से एक हैं जिनकी सीनेट न्यायपालिका समिति की तरफ से पहले ही समीक्षा की जा चुकी है. ये 17 उम्मीदवार सीनेट में अंतिम वोट का इंतजार कर रहे हैं. अन्य 14 उम्मीदवार सीनेट न्यायपालिका समिति की समीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

अमेरिका में सीनेट के पास है संघीय जजों के नियुक्ति की ताकत

अमेरिका का संविधान सीनेट को यह शक्ति देता है कि वो संघीय न्यायपालिका में राष्ट्रपति की तरफ से नामित जजों को आजीवन सेवा करने की अनुमति दे सकता है.

डेमोक्रेटिक सीनेट बहुमत के नेता चक शूमर ने एक बयान में कहा, 'हम जितना संभव हो सकेगा, उतना काम पूरा करेंगे.'

ट्रंप ने दक्षिणपंथी तो बाइडेन ने लिबरल जजों की नियुक्तियां कीं

ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले चार सालों में 234 जजों की नियुक्तियां कीं, जो किसी भी राष्ट्रपति द्वारा एक कार्यकाल में की गई नियुक्तियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. वो न्यायपालिका में दक्षिणपंथी जजों की नियुक्ति करने में सफल रहे थे जिसमें अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में 3 रूढ़िवादी जजों की भर्ती भी शामिल थी.

वहीं, बाइडेन ने कई उदार (Liberal) जजों की नियुक्ति की है. 2021 में अपने राष्ट्रपति पद की शुरुआत से लेकर अब तक बाइडेन ने 213 जजों की नियुक्ति की है जिसमें सुप्रीम कोर्ट के लिबरल जज केतनजी ब्राउन जैक्सन (Ketanji Brown Jackson) भी शामिल हैं. बाइडेन की तरफ से नियुक्त जजों में लगभग दो-तिहाई महिलाएं थीं और इतनी ही संख्या में नस्लीय अल्पसंख्यक थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement