अमेरिका के सांसद रो खन्ना की ओर से पेश किए गए एक प्रस्ताव को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने पास कर दिया है. लिहाजा सदन ने अमेरिका और भारत की रक्षा साझेदारी को मजबूत करने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. रो खन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (NDAA) संशोधन अमेरिका और भारत के संबंधों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कानून है.
सांसद रो खन्ना ने कहा कि चीन की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए अमेरिका को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंडिया कॉकस के उपाध्यक्ष के रूप में मैं दोनें देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा हूं. साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि भारत अब चीनी सीमा पर अपनी रक्षा कर सके. इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि भारत को काट्सा (CAASTA) में छूट प्रदान की जाए. इस मौके पर राष्ट्रीय रक्षा सौंदर्यीकरण अधिनियम (NDAA) में संशोधन को ध्वनि मत से पारित किया गया.
रो खन्ना ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच यह साझेदारी महत्वपूर्ण है. भारत-प्रशांत क्षेत्रों में बढ़ते खतरों को देखते हुए इसे मजबूती प्रदान करना चाहिए. साथ ही देश की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए. रो खन्ना ने कहा कि यह संशोधन काफी महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही मुझे इस बात की खुशी है कि इसे सदन ने पारित कर दिया है.
संशोधन में कहा गया है कि अमेरिका और भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, एयरोस्पेस के क्षेत्र को नई गति देने के लिए यह कदम जरूरी है. साथ ही इंजीनियरों और कंप्यूटर वैज्ञानिकों के बीच आपसी तालमेल के साथ ही ये भी जरूरी है कि अमेरिका और भारत के साथ ही दुनियाभर के अन्य लोकतांत्रिक देश इनोवेशन को बढ़ावा दें और तकनीकी प्रगति की सुविधा प्रदान करें. क्योंकि वर्तमान में देखा जा रहा है कि रूस और चीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे निकल रहे हैं.
ये भी देखें