scorecardresearch
 

इराक में ईरान समर्थक सैन्य ठिकानों पर विस्फोट से मिडिल ईस्ट में तनाव

इजरायल ने शुक्रवार तड़के ईरान समेत दो और देशों पर अटैक किया. इजरायल ने ईरानी पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, जिसमें मुख्य तौर पर ईरान के एयरपोर्ट और न्यूक्लियर प्लांट वाले शहर इस्फ़हान को निशाना बनाया था.

Advertisement
X
इज़रायली सैन्य वाहन इज़रायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तुल्कर्म में चलते हैं.
इज़रायली सैन्य वाहन इज़रायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तुल्कर्म में चलते हैं.

इजरायल ने शुक्रवार तड़के ईरान समेत दो और देशों पर अटैक किया. इजरायल ने ईरानी पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, जिसमें मुख्य तौर पर ईरान के एयरपोर्ट और न्यूक्लियर प्लांट वाले शहर इस्फ़हान को निशाना बनाया था. हालांकि, ईरान ने इजरायली हमले की खबरों को खारिज किया है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच मिडिल-ईस्ट में तनाव बरकरार है, क्योंकि शनिवार को इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया के एक सैन्य अड्डे पर पांच विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मिडिल-ईस्ट में तनाव बरकरार है, क्योंकि शनिवार को इजरायल ने इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया के एक सैन्य ठिकाने में एक के बाद के पांच हमले किए थे. इन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई है. 

इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जबकि ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि अगर इजरायल उनके हितों के खिलाफ कोई काम करता है तो ईरान तत्काल उसे जवाब देगा.

एयर डिफेंस सिस्टम किया एक्टिव

इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान के इस्फहान प्रांत में हवाई अड्डे के पास विस्फोटों की जानकारी के बाद ईरान ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया. 

वहीं, अमेरिका ने इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए काउंटर अटैक पर चुप्पी साध ली है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे पता है कि मिडिल ईस्ट की रिपोर्ट में सबकी बहुत रुचि है. मुझे पता है कि आप सभी मुझसे इसके (इजरायल का ईरान पर जवाबी हमला) बारे में जरूर पूछेंगे, लेकिन हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है.

Advertisement

क्या है मामला

बता दें कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर 1 अप्रैल को हमला हुआ था, जिसमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के 7 सदस्य और 6 सीरियाई नागरिक मारे गए  थे. हालांकि,  इजरायल इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहा है. लेकिन ईरान का कहना है कि हमला इजरायल ने ही किया था. इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 13 अप्रैल को इजरायल पर 300 ड्रोन और मिसाइल दागी थीं. हालांकि, इन हमलों से  इजरायल में कुछ खास नुकसान नहीं हुआ. इजरायली डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश ईरानी मिसाइलों और ड्रोन को इंटरसेप्ट कर हवा में ही नष्ट कर दिया. जो कुछ मिसाइलें बच गईं, वे भी सिर्फ डेड सी तक पहुंच सकीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement