कोरोना पॉजिटिव पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के मीटिंग बुलाए के जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगाई. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इमरान खान एक कमरे में 6 लोगों के साथ मौजूद दिखे.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फ़राज़ ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो फ़ोटो पोस्ट कीं. जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री इमरान खान मीडिया टीम के साथ बानी गाला में बैठक करते हुए. हालांकि, इमरान के मंत्री का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर फजीहत का कारण बन गया.
दरअसल, पिछले हफ्ते ही इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में रहने की बजाय वह मीडिया टीम के साथ मीटिंग करते हुए नजर आए. ऐसे में जब कोरोना पॉजिटिव इमरान के तस्वीरें मीटिंग करते हुए वायरल हुईं तो सोशल मीडिया पर उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी.
हालांकि, मीटिंग के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और बाकी के 6 लोगों ने मास्क पहन रखा था और दूरी भी बना रखी थी. बावजूद इसके सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे इमरान का गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया.
At work the PM at Bani gala pic.twitter.com/BmViwOVHnD
— Senator Shibli Faraz (@shiblifaraz) March 25, 2021
हैदर नाम के एक ट्विटर यूजर ने सूचना प्रसारण मंत्री को बताया कि उनका ट्वीट 'बेहद गलत और गैर-जिम्मेदाराना' है. वहीं पूर्व MQM नेता रजा हारून ने इसे इमरान का 'गंदा प्रदर्शन' कह दिया.
रजा हारून ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक खराब उदाहरण का गंदा प्रदर्शन किया है. अगर यह मीटिंग इतनी जरूरी थी तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जा सकती थी. यह तस्वीर SOP और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन है. खराब सलाहकारों की खराब सलाह और अक्षम टीम.
ट्विटर यूजर @ASK7799 ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने वर्चुअल मीटिंग की थी. वायरस के दौरान 'समझदार' सरकारें कैसे काम करती हैं देखिए.
वहीं, @frekonomist5 नाम के यूजर ने लिखा कि मीटिंग के बाद शिबली फ़राज़ को खुद का भी कोरोना टेस्ट करा लेना चाहिए. जबकि, दूसरे ट्विटर यूजर ने इसे निराशाजनक और शर्मनाक बताया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इमरान खान वैक्सीन की एक डोज ले चुके थे. इमरान ने चाइनीज वैक्सीन Sinovac और Sinopharm की डोज ली थी. हालांकि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी इमरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए.