इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पहली फिल्म की शूटिंग के लिए 12 दिन बिताने के बाद रविवार को कजाकिस्तान में एक रूसी एक्ट्रेस और एक डायरेक्टर अंतरिक्ष यात्री के साथ रविवार को 12:35 बजे ईडीटी (10:05 बजे आईएसटी) पर पृथ्वी पर लौट आए.
नासा के अनुसार, रोस्कोस्मोस के रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग नोवित्स्की, 37 वर्षीय एक्ट्रेस यूलिया पेरसिल्ड और 38 वर्षीय प्रॉड्यूसर-डायरेक्टर क्लिम शिपेंको के साथ अपने सोयुज एमएस -18 अंतरिक्ष यान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रवाना हुए. रूस के स्टार सिटी में अपने प्रशिक्षण बेस पर लौटने के लिए गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर के विमान में सवार होने से पहले तीनों रूसी हेलीकॉप्टर द्वारा कारागांडा, कजाकिस्तान में रिकवरी स्टेजिंग शहर लौटेंगे.
यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो यह रूसी चालक दल पिछले साल 'मिशन इम्पॉसिबल' स्टार टॉम क्रूज द्वारा नासा और एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ घोषित एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट को हरा देगा. एक्ट्रेस पेरसिल्ड और डायरेक्टर शिंपेको फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए इस महीने की शुरुआत में स्पेस सेंटर पहुंचे थे, जहां पर 12 दिनों तक फिल्मों की शूटिंग हुई.
Touchdown after 191 days in space for @Novitskiy_ISS and 12 days in space for two Russian filmmakers! More... https://t.co/CrQl3O1BUl pic.twitter.com/kzXlCTr0og
— International Space Station (@Space_Station) October 17, 2021
बता दें कि चैलेंज नामक यह फिल्म पहली मूवी होगी, जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में हुई है. अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद तीनों यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस पेरसिल्ड एक सर्जन का रोल निभा रही हैं, जोकि एक क्रू को बचाने के लिए अंतरिक्ष जाती हैं. तकरीबन 40 मिनट तक के सीन्स को अंतरिक्ष में फिल्माया गया है.