पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हिंसा और आतंक के बीच गुरुवार को संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए वोट डाले गए. सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे खत्म हो गई. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन इस बीच इमरान खान की पार्टी PTI ने चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं.
शुरुआती रूझानों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार आगे बताए जा रहे हैं. पीटीआई के ओमारी अयूब का कहना है कि इमरान खान की पार्टी से जुड़े उम्मीदवार जीत रहे हैं, इस वजह से नतीजों के ऐलान में देरी की जा रही है.
पीटीआई का सरकार बनाने का दावा
बता दें कि चुनाव आयोग ने इमरान खान की पार्टी के चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी है, जिस वजह से पार्टी के उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन उम्मीदवारों को पीटीआई पार्टी का पूरा समर्थन हैं. पीटीआई ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया है.
इस बीच कई रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि इमरान खान की पीटीआई पार्टी के उम्मीदवार 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं. नवाज शरीफ की पार्टी 44 सीटों पर आगे है, जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
पीटीआई के वरिष्ठ अधिकारी रुआफ हसन का दावा है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार भारी बढ़त के साथ 125 संसदीय सीटों पर आगे हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि कुछ समय में हम हम केंद्र और चार में से दो प्रांतों में सरकार बनाने की स्थिति में होंगे.
आतंक के साए में वोटिंग
पाकिस्तान में मतदान के बीच हिंसा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव में कुल 12 लोगों की मौत हुई है. हिंसा और व्यवधान की वजह से ही प्रशासन ने चुनावों के दौरान देश में मोबाइल फोन सेवा पर रोक लगा थी लेकिन वोटिंग खत्म होने के बाद इसे आंशिक रूप से बहाल कर दिया है.
बता दें कि संसदीय और प्रांतीय चुनाव के लिए लगभग 18000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए 44 राजनीतिक दल 266 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ने सही तरीके से चुनाव होने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी चुनाव अधिकारियों को उनके प्रयासों को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि चुनावी सामग्री की आवाजाही सही तरीके से हुई.
पाकिस्तान का चुनावी गणित
पाकिस्तान के आम चुनाव में 12 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. हालांकि, कितने वोट डाले गए, इसके आंकड़े अब तक सामने नहीं आए हैं. 2018 के चुनाव में 51.7 फीसदी वोटिंग हुई थी.
चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल असेंबली की रेस में इस बार कुल 5,121 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे. आम चुनाव के साथ-साथ चार प्रांतों में भी चुनाव हुए, जिनमें कुल 12,695 उम्मीदवार खड़े हुए थे. इनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे.
पाकिस्तान में इस बार मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच माना जा रहा है.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने को मजबूर थे, क्योंकि उनका चुनाव चिह्न बैट चुनाव आयोग ने छीन लिया था. इमरान खान भी जेल में बंद हैं. उन्हें कई मामलों में दोषी भी करार दिया जा चुका है.