scorecardresearch
 

अब पाकिस्तान के अरशद खान ‘चायवाला’ ने भी की पावरी, वीडियो हुआ वायरल

अरशद ने भी अपने कैफे को प्रमोट करने के लिए ‘पावरी’ स्टाइल वीडियो तैयार किया है. अरशद इस वीडियो में अपने कैफे में स्टाफ के साथ खड़े होकर कहते दिखते हैं- 'ये मैं हूं, ये मेरा कैफे है, और ये मेरा स्टाफ है, और ये फिर से मैं हूं. और ये हमारी पावरी हो रही है.'

Advertisement
X
अरशद खान चायवाला
अरशद खान चायवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2016 में रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बने थे अरशद
  • पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चलाते हैं अपमार्केट कैफे

अरशद खान ‘चायवाला’… जी हां, वही चायवाला जो अपनी गुड-लुक्स की वजह एक फोटो से रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया था. अब वो इस्लामाबाद के पॉश एरिया में ‘कैफे चाय वाला रूफ टॉप’ चलाता है.

अरशद ने भी अपने कैफे को प्रमोट करने के लिए ‘पावरी’ स्टाइल वीडियो तैयार किया है. अरशद इस वीडियो में अपने कैफे में स्टाफ के साथ खड़े होकर कहते दिखते हैं- 'ये मैं हूं, ये मेरा कैफे है, और ये मेरा स्टाफ है, और ये फिर से मैं हूं. और ये हमारी पावरी हो रही है.' अरशद का ये अपमार्केट कैफे इस्लामाबाद के पॉश ब्लू एरिया में स्थित है.

साल 2016 में इस्लामाबाद में इतवार बाजार में सड़क किनारे साधारण सा टी स्टॉल चलाने वाले अरशद की किस्मत एक तस्वीर ने बदल दी थी. ये तस्वीर जावेरिया अली ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. उसके बाद अरशद की गुड लुक्स वाली इस तस्वीर को पाकिस्तान और भारत में सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था.

नीली आंखों वाले अरशद सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनने के बाद फैशन वर्ल्ड में भी मॉडल के तौर पर देखे गए. उन्होंने म्यूजिक वीडियो और सीरियल में भी काम किया. अरशद का नाम लंदन के न्यूज पेपर ‘ईस्टर्न आई’ की ओर से जारी एशिया के 50 सबसे आकर्षक लोगों में 31वें नंबर पर शुमार हुआ था. फिर अरशद अचानक सब लाइमलाइट छोड़ लो-प्रोफाइल में चले गए और सार्वजनिक तौर पर दिखना बंद कर दिया.

Advertisement

अरशद अक्टूबर 2020 में इस्लामाबाद के ब्लू एरिया में अपने मॉडर्न स्टाइल कैफे के साथ सामने आए. इसका थीम पाकिस्तान में बहुत मशहूर ट्रक आर्ट्स को बनाया गया. उर्दू न्यूज के साथ बातचीत में अरशद ने बताया था कि कैफे की इंटीरियर डेकोरेशन में भी पाकिस्तानी कल्चर और विरासत का ध्यान रखा गया. कई लोगों ने अपमार्केट कैफे के नाम से चायवाला हटाने के लिए अरशद को सलाह दी. लेकिन अरशद ने कहा कि चायवाला नाम से ही तो उन्हें पहचान मिली, जिसकी वो हमेशा इज्जत करते रहेंगे.

पिछले दिनों पाकिस्तान की लड़की दानानीर मोबीन ‘पावरी हो रही है’ वीडियो से सोशल मीडिया स्टार बन गईं. एक महीने बाद भी पावरी क्रेज जारी है. पाकिस्तान की कई सेलेब्रिटीज के साथ-साथ बॉलिवुड से भी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी पावरी तर्ज पर अपना स्पिन देकर वीडियो बना चुके हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ब्लॉगर युवराज मुखाते ने भी ऐसा किया. हालांकि मोबीन का खुद का कहना है कि उन्होंने बोलने का ये अंदाज करीब दो दशक पहले आई बॉलिवुड की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर की ओर से निभाए गए ‘पू’ के किरदार से कॉपी किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement