अमेरिकी सेना और इराक ने एक जॉइंट ऑपरेशन में देश के पश्चिमी हिस्से में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को निशाना बनाया. इसमें कम से कम 15 आतंकी मारे गए और सात अमेरिकी सैनिक घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की संख्या पहले की रेड की तुलना में अधिक थी.
अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने बताया कि गुरुवार को हुए हमले के दौरान आतंकवादी 'कई हथियारों, ग्रेनेड और विस्फोटक आत्मघाती बेल्टों' से लैस थे. इराकी बलों ने कहा कि यह हमला देश के अनबार रेगिस्तान में हुआ. बता दें कि इराक में इस वक्त लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं.
निशाने पर थे आतंकवादी ठिकाने
सेंट्रल कमांड ने कहा, 'इस ऑपरेशन में ISIS कमांडर्स को निशाना बनाया गया. इसका लक्ष्य इराकी नागरिकों के खिलाफ आतंकी संगठन की क्षमता को कमजोर करना था.' जानकारी के मुताबिक नागरिकों के हताहत होने का कोई संकेत नहीं है. इराकी सेना के एक बयान में कहा गया है कि 'हवाई हमलों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.'
मारे गए ISIS के कई कमांडर
इराकी सेना ने बताया, 'मारे गए आतंकियों में ISIS के कई प्रमुख कमांडर भी शामिल हैं.' हालांकि उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. सेना ने कहा, 'सभी ठिकाने, हथियार और रसद सहायता नष्ट कर दी गई, विस्फोटक बेल्ट को सुरक्षित रूप से विस्फोटित कर दिया गया और महत्वपूर्ण दस्तावेज, पहचान पत्र और संचार उपकरण जब्त कर लिए गए.'
7 अमेरिकी सैनिक हुए घायल
एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि हमले में पांच अमेरिकी सैनिक घायल हो गए, जबकि दो अन्य ऑपरेशन के दौरान गिरने से घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि गिरने से घायल हुए एक व्यक्ति को क्षेत्र से बाहर ले जाया गया, जबकि घायलों में से एक को इलाज के लिए बाहर निकाला गया. अधिकारी ने कहा, 'सभी कर्मियों की हालत स्थिर है.'