एक्सीडेंट की वजह से एक शख्स को अपना आधा शरीर खोना पड़ा. डॉक्टरों को उनके कमर से नीचे के हिस्से को काट कर हटाना पड़ा. डॉक्टर मान रहे थे कि वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे. लेकिन वह 2 साल से अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं.
शख्स का नाम लॉरेन शॉअर्स है. वह 20 साल के हैं. लॉरेन अमेरिका के मोंटाना शहर के रहनेवाले हैं. लॉरेन पिछले 2 साल से बिना पैरों और बिना दाहिने हाथ के जीवन यापन कर रहे हैं.
साल 2019 के सितंबर महीने में लॉरेन के साथ एक घटना हुई थी. तब वह फोर्कलिफ्ट के जरिए एक ब्रिज पर काम कर रहे थे. ट्रैफिक की वजह से वह बहुत किनारे चले गए. यहां से वह 50 फीट नीचे गिर गए और फिर फोर्कलिफ्ट ने उन्हें कुचल दिया.
जिसके बाद लॉरेन ने एक बड़ा साहस भरा कदम उठाया. उन्होंने डॉक्टरों को सर्जरी की मंजूरी दे दी. इसमें उनकी जान बचाने के लिए कमर से नीचे के हिस्से को काटकर हटाया जाना था.
सर्जरी के बावजूद, ऑपरेशन के एक महीने बाद ही डॉक्टर मान रहे थे कि लॉरेन की मौत हो जाएगी. हालांकि, वह सारी सीमाओं को तोड़ते हुए जिंदजी जी रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद से, लॉरेन अपनी नई जीवन के बारे में लोगों को यूट्यूब चैनल के जरिए बताते रहते हैं.
लॉरेन की 23 साल की पत्नी सबिया रीच भी उनके साथ रहती हैं. उन्होंने लॉरेन को सारी समस्याओं से लड़ने में बहुत मदद की है. रोजाना के कामों में भी सबिया लॉरेन की मदद करती हैं.
इन सब के बावजूद कुछ लोगों के सवाल उन्हें तकलीफ पहुंचाते हैं. जैसे कि कपल रोमांस कैसे करते हैं? इसका जवाब देना कपल पसंद नहीं करते हैं. हालांकि, अब भी लॉरेन कब तक जिंदा रहेंगे इसे कोई पक्के तौर पर नहीं बता सकता है.
सबिया ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा था- लॉरेन के जीवन की कोई निश्चितता नहीं है. ऐसे कंडीशन के साथ इंसान का एवरेज एज 11 साल है. और सबसे ज्यादा एज 24 साल है, लेकिन इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जिसकी हालत लॉरेन जैसी हो.