scorecardresearch
 

हमास और इजरायल में जारी जंग को लेकर पाकिस्तान ने उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान ने सोमवार को घोषणा की है कि वह गाजा में मानवीय सहायता भेजेगा. हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा पट्टी में लगातार पर बमबारी कर रही है. इसके अलावा इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई रोक दी है. 

Advertisement
X
पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम अनवारुल हक काकड़ (फोटो-@anwaar_kakar)
पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम अनवारुल हक काकड़ (फोटो-@anwaar_kakar)

हमास और इजरायल के बीच जारी खौफनाक जंग के बीच पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान ने सोमवार को घोषणा की है कि वह गाजा में मानवीय सहायता भेजेगा. हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा पट्टी और खासतौर पर हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रही है.

पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "गाजा की मानवीय त्रासदी को देखते हुए पाकिस्तान ने गाजा को तुरंत मानवीय सहायता भेजने का फैसला किया है. सरकार फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी, संबंधित सुंयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और मिस्र सरकार के साथ समन्वय कर रही है."

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा था कि हमास और इजरायल के बीच जारी जंग को लेकर उन्होंने ईरान, तुर्की और मिस्र के समकक्षों (विदेश मंत्री) के साथ बात की है. 

पाकिस्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा जारी लगातार बमबारी और उसकी घेराबंदी के मद्देनजर वहां के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता की जरूरत है. इस त्रासदी को देखते हुए पाकिस्तान की सरकार ने फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों की पीड़ा को कम करने के लिए गाजा को तुरंत मानवीय राहत सहायता भेजने का फैसला किया है. सरकार इसके लिए मिस्र की सरकार और फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी से बात कर रही है."

Advertisement

इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे कार्रवाई को नरसंहार करार दिया था. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पाक विदेश मंत्री ने कहा था, "निश्चित रूप से फिलिस्तीन हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इजरायल ने गाजा पर आक्रमकता दिखाई है. हम इस स्थिति पर जरूर चर्चा करेंगे. "

पाक विदेश मंत्री ने आगे कहा था कि पाकिस्तान का हमेशा से यह रुख रहा है कि इजरायल को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का सम्मान करना चाहिए. 

बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई पर रोक

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की स्थिति की घोषणा' कर हमास के खिलाफ ऑपरेशन 'आयरन स्वोर्ड्स' चला रहा है. इजरायली सेना गाजा पट्टी और हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रही है. इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई रोक दी है. 

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उनकी नजर में ये हालात बेहद खतरनाक हैं. पूरे गाजा में बिजली और पानी का संकट बेदह गंभीर है. गाजा में पचास हजार महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं और साफ पानी तक की पहुंच नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement