scorecardresearch
 

मगरमच्छ के शिकार के लिए गर्दन में फंसा दी मोटरसाइकिल की टायर, पांच साल बाद हुए रेस्क्यू की तस्वीर वायरल

इंडोनेशिया में एक मगरमच्छ की गर्दन से मोटरसाइकिल के टायर को पांच सालों बाद निकाला जा सका है. साल 2020 में इस मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए स्थानीय सरकार ने इनाम भी रखा था लेकिन मगरमच्छ की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए उसे रद्द कर दिया था.

Advertisement
X
मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन (Photo- Getty Images)
मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन (Photo- Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच सालों बाद पूरा हुआ मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन
  • गले में फंसा हुआ था मोटरसाइकिल टायर
  • स्थानीय लोगों ने की मदद

इंडोनेशिया में एक जंगली मगरमच्छ पांच साल से अधिक समय से मोटरसाइकिल के टायर में फंसा था जिसे अब मुक्त कर जंगल में छोड़ दिया गया है. मोटरसाइकिल का टायर मगरमच्छ के गले में साल 2016 में फंसा था. इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर पालू शहर के निवासियों ने उसे देखा था और इसकी जानकारी वन्यजीव संरक्षण अधिकारियों को दी थी.

अधिकारी साल 2016 से ही मगरमच्छ के गले से मोटरसाइकिल का टायर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वो सालों से इस कोशिश में थे कि मगरमच्छ खारे पानी से बाहर आए और वो उसकी मदद करें लेकिन उनका प्रयास असफल रहा. अंत में जाकर एक स्थानीय निवासी टिली 17 फीट लंबे मगरमच्छ को पानी से बाहर निकालने में कामयाब रहा.

34 वर्षीय पक्षी-विक्रेता टिली ने मगरमच्छ को बाहर निकालने के लिए तीन सप्ताह का बचाव प्रयास चलाया. टिली ने मगरमच्छ को निकालने के लिए चारे के रूप में चिकन का इस्तेमाल किया और रस्सियों से पकड़कर उसे बाहर निकाला. इस प्रयास में दर्जनों स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की. बाहर निकालने के बाद मगरमच्छ के गर्दन के चारों तरफ से टायर को काटा गया.

टिली ने बताया कि मगरमच्छ को खींचने के लिए नायलॉन की रस्सियों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ के भारी शरीर के कारण दो बार रस्सियां टूट गईं. तीसरी बार के प्रयास में मगरमच्छ को बाहर निकाला जा सका.

Advertisement

टिली ने द गार्डियन को बताया, 'मैं पहले ही थक चुका था इसलिए मैंने और लोगों को रेस्क्यू के काम में लगाया. मगरमच्छ अविश्वसनीय रूप से भारी था...उसे बाहर निकालने में सबके पसीने निकल गए और मैं बेहद थक गया था. मैं सिर्फ मदद करना चाहता था. मुझे जानवरों को फंसे और पीड़ित देखकर बेहद बुरा लगता है.'

स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को पानी से निकालने के बाद उसे वापस पानी में छोड़ दिया गया.

वन्यजीव संरक्षकों का मानना ​​​​है कि किसी ने जानबूझकर मगरमच्छ को मोटरसाइकिल के टायर में फंसाया था ताकि वो उसका शिकार कर सके लेकिन असफल रहा था.

वन्यजीव अधिकारियों के पास मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं थे लेकिन टिली के पास सभी चीजें मौजूद थी जिसकी मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा. नदी में 30 मगरमच्छ रहते हैं, ऐसे में मगरमच्छ का रेस्क्यू थोड़ा मुश्किल था लेकिन टिली ने वो कर दिखाया जो वन्यजीव अधिकारी नहीं कर पाए.

स्थानीय वन्यजीव संरक्षण एजेंसी के प्रमुख हसमुनी हस्मार ने कहा, 'कल हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन था, हम आभारी हैं कि मगरमच्छ को आखिरकार बचा लिया गया. हम स्थानीय लोगों की सराहना करते हैं जिन्होंने वन्यजीव के लिए चिंता दिखाई.'

ये मगरमच्छ साल 2020 में सुर्खियों में आया था. स्थानीय सरकार ने घोषणा की थी कि मगरमच्छ को पकड़कर उसका टायर हटाने वाले को इनाम दिया जाएगा. लेकिन बाद में सरकार ने अपनी घोषणा को रद्द कर दिया था. सरकार को डर था कि इससे मगरमच्छ की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

Advertisement

लेकिन टिली को उसके साहसिक काम के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. हस्मार ने कहा, 'हम टिली को वन्यजीवों को बचाने के उनके प्रयास के लिए पुरस्कृत करेंगे.' 

Advertisement
Advertisement