दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तुलना जर्मनी के शासक और तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से कर दी थी. हालांकि उन्होंने बाद में बिना कुछ कहे इसे डिलीट कर दिया. मस्क ने ट्रूडो की तुलना हिटलर से करते हुए एक मीम शेयर किया था जिसमें हिटलर की ओर से कहा गया था कि "मेरी तुलना जस्टिन ट्रूडो से करना बंद करो. मेरे पास बजट था." माना जा रहा कि मस्क ने कनाडा में जारी प्रदर्शन के समर्थन में ये ट्वीट किया है.
बता दें कि कि कनाडा में कोविड-19 टीका लगवाने की अनिवार्यता और कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों का विरोध में पिछले दो सप्ताह से ट्रकों और अन्य वाहनों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने ओटावा की सड़कों को रोक कर रखा है. इन ट्रकों ने ओंटारियो में विंडसर को अमेरिकी शहर डेट्रॉइट से जोड़ने वाले एम्बेसडर ब्रिज को अवरुद्ध कर दिया है जिससे दोनों देशों के बीच ऑटो पार्ट्स तथा अन्य उत्पादों का आयात-निर्यात बाधित हो गया है.
'कैसे ट्रूडो की सरकार ने बैंकों को प्रदर्शनकारियों को फंडिंग में कटौती करने में मदद करने का आदेश दिया था' इस ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने अब हिटलर की एक तस्वीर का ये मेम पोस्ट किया था. मस्क के ट्विटर पर 74 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनके सबसे प्रमुख अकाउंट्स में से एक है. इसे अक्सर इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के लिए मार्केटिंग बून के रूप में देखा जाता है.