ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में दो हमलावरों ने रविवार शाम को तांडव मचा दिया. शहर में हनुक्का समारोह का आयोजन हो रहा था, इसी दौरान अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई. इस हमले में 12 लोगों की जान चली गई. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
शाम करीब 6:40 बजे, चश्मदीदों के अनुसार, दो हमलावर एक वाहन से उतरे और बोंडी पवेलियन के पास फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और समुद्र तट पर चीख-पुकार का माहौल बन गया.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान एक हमलावर को ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया.
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुई शूटिंग देश की सबसे घातक घटनाओं में से एक मानी जा रही है. इस दिल दहला देने वाली घटना से जुड़ी हर अहम जानकारी को यहां पढ़ सकते हैं.
- सिडनी में हुए आतंकी हमले के बाद इज़रायल के राष्ट्रपति आइज़ैक हर्ज़ोग ने ऑस्ट्रेलिया के यहूदी समुदाय के नेताओं से बातचीत की. राष्ट्रपति हर्ज़ोग ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने सिडनी में हुई दर्दनाक गोलीबारी की घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
- क़तर ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के पास बोंडी बीच में हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. क़तर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस हिंसक घटना की सख्त निंदा करता है और किसी भी तरह के आतंकवाद और निर्दोष लोगों को निशाना बनाने की घटनाओं को पूरी तरह खारिज करता है.

- सिडनी के बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

- अधिकारियों ने बताया है कि इस घातक हमले में शामिल एक हमलावर की पहचान 24 साल के नावीद अकरम के रूप में की गई है.
- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बॉन्डी में जो दृश्य सामने आए हैं, वे बेहद भयानक और परेशान करने वाले हैं.
- बोंडी बीच पर हुई फायरिंग की घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.
- बोंडी बीच पर हुई फायरिंग की घटना पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बॉन्डी में जो दृश्य सामने आए, वे “बेहद चौंकाने वाले और पीड़ादायक” हैं.
उन्होंने बोंडी बीच में हुए हमले को “विनाशकारी आतंकी घटना” बताया है. उन्होंने कहा कि यह हमला यहूदी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया और यह खुला हुआ यहूदी-विरोधी (एंटी-सेमिटिक) कृत्य है.

- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बोंडी बीच शूटिंग के दौरान एक आम नागरिक की बहादुरी साफ दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अचानक एक शूटर की ओर दौड़ता है, उससे भिड़ जाता है और हाथापाई के बाद शॉटगन छीन लेता है. इसके बाद वह उसी हथियार को शूटर की तरफ तान देता है. पूरी ख़बर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - सिडनी में दहशत के बीच दिलेरी...
- ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच में हुई भीषण शूटिंग की घटना में यहूदी समुदाय के प्रमुख नेता आर्सेन ऑस्ट्रोव्स्की घायल हो गए हैं. इस बात की पुष्टि इज़राइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने की है.