पश्चिम अफ्रीका में लगातार हो रहे सैन्य तख्तापलट के बीच अब बेनिन भी सुर्खियों में है. रविवार को सैनिकों के एक समूह ने अचानक राज्य टीवी चैनल पर आकर सरकार को तुरंत भंग करने की घोषणा कर दी. यह समूह खुद को “मिलिट्री कमेटी फॉर रिफाउंडेशन” बता रहा था. हालांकि, बाद में सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया.
कमेटी ने दावा किया कि उसने देश के राष्ट्रपति और सभी संवैधानिक संस्थाओं को हटा दिया है और लेफ्टिनेंट कर्नल पास्कल टिग्री को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया है.
टीवी पर दिखाई देने वाले कम से कम आठ सैनिक - जिनमें कई हेलमेट पहने हुए थे ने कहा कि सत्ता अब उनके नियंत्रण में है.
बेनिन सरकार ने इन दावों को नकार दिया. देश के गृह मंत्री के मुताबिक, सशस्त्र बलों ने इस प्रयास को समय रहते विफल कर दिया और तख्तापलट की कोशिश नाकाम कर दी गई है.
राष्ट्रपति पैट्रिस तालोन 2016 से सत्ता में थे और अगले साल अप्रैल में पद छोड़ने वाले थे. उनका उत्तराधिकारी माना जा रहे पूर्व वित्त मंत्री रोमुआल्ड वडाग्नी चुनाव में सबसे आगे थे. वहीं विपक्षी उम्मीदवार रेनॉड एगोब्जो को पर्याप्त समर्थन न होने की वजह से चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के सॉल्सविले में अवैध बार में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
पिछले महीने ही संसद ने राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच से बढ़ाकर सात साल कर दिया था, हालांकि टर्म लिमिट दो ही रखी गई. ऐसे समय में यह तख्तापलट बेनिन की राजनीति में बड़ा मोड़ माना जा रहा है.
यह घटना पश्चिम अफ्रीका में हाल के महीनों में हो रहे तख्तापलटों की कड़ी को और लंबा करती है. पिछले हफ्ते गिनी बिसाऊ में भी सत्ता का सैन्य परिवर्तन हुआ था जहां चुनावी नतीजों पर विवाद के बीच राष्ट्रपति उमारो एंबालो को हटाया गया.
इनपुट: सीएनएन और रॉयटर्स