अमेरिका में FBI के सैक्रामेंटो फील्ड ऑफिस ने भारत से पारिवारिक या व्यावसायिक संबंध रखने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाने वाली जबरन वसूली योजना के संबंध में जनता को चेतावनी जारी की है. भारत से फरार होकर अमेरिका के अलग-अलग शहरों में गोल्डी बराड़, लारेंस का भाई अनमोल बिश्नोई और राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बिश्नोई के विरोधी गैंग्स अपना ठिकाना बनाए हुए हैं. अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के बिजनेसमैन, होटल मालिक और नामी लोगों से वसूली जा रही है.
पैसा न देने पर चलवाई जा रहीं गोलियां
अमेरिका के सैक्रामेंटो शहर की FBI यूनिट ने अपनी अपील में किसी गैंग या गैंग से जुड़े किसी शख्स का नाम नहीं लिखा है. FBI ने कहा कि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि शहर में एक्सटॉर्शन का बड़ा रैकेट चल रहा है, जो भारतीय मूल के लोगों को धमकी देकर मोटी रकम वसूल कर रहा है. पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है और कई जगहों पर गोली भी चलाई गई. FBI हेल्प लाइन नंबर जारी करके वहां रह रहे सभी भारतीय मूल के लोगों से अपील की है कि पुलिस को ज्यादा से ज्यादा ऐसे मामलों की जानकारी दें और मामले को रिपोर्ट करें.
यह भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई सिंडिकेट पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी करवाई, 10 गिरफ्तार
अलग-अलग शहरों में फैले हैं गैंगस्टर
भारतीय जांच एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका के अलग-अलग शहरों जैसे फ्रेस्नो, कैलिफोर्निया और लेक सिटी में भारत से फरार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और आतंकी गोल्डी बराड़ और उसके गैंग के लोग फैले हुए हैं. गोल्डी बराड़ फर्जी पासपोर्ट और फर्जी नाम से यहां ठिकाना बनाकर रहा रहा है. उसके अलावा हाल ही में सलमान खान के घर पर गोलियां चलवाने वाला लारेंस का भाई अनमोल बिश्नोई और राजस्थान में गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा भी अमेरिका में ठिकाना बना कर रहा रहा है. इसके साथ ही कई खालिस्तानी आतंकियों का अलग-अलग गुट और लारेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी गैंग मेंबर्स भी अमेरिका में ठिकाना बनाकर रहते हैं.
अब जब इतने अपराधी एक साथ जगह जमा होंगे, तो गैंगवार होना भी लाजिमी है. हाल ही में फ्रेस्नो में हुए गैंगवार की खबर सुर्खियों में आई थी. इस दौरान अफवाह फैली थी कि गोल्डी बराड़ मारा गया. सूत्रों के मुताबिक मौके पर गोल्डी बराड़ तो मौजूद नहीं था लेकिन शूटआउट में कई भारत से फरार होकर पनाह लिए हुए अपराधी थे. अमेरिका के कानूनी नियमों का फायदा उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, बिश्नोई गैंग ने खड़ी की फौज?
दिल्ली पुलिस को मिली थी बड़ी कामयाबी
भारत से फरार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2023 में मैक्सिको से गिरफ्तार किया था, जब वो अमेरिका की सीमा में दाखिल होने की फिराक में था. दीपक को गिरफ्तार करने वाली टीम के एक सदस्य ने बताया कि मैक्सिको में कई ऐसे एजेंट एक्टिव हैं, जो अमेरिका में दाखिल करवाने का धंधा चलाते हैं.
अमेरिका की सीमा में दाखिल होते ही वो अपना पासपोर्ट फाड़ देते हैं. उसके बाद प्लान के तहत डिटेंशन सेंटर में चले जाते हैं. बाद में वो किसी तरह वो बाहर आ जाते हैं और पॉलिटिकल असायलम के लिए अप्लाई करते हैं.
FBI के द्वारा अमेरिकन इंडियन मूल के लोगों के लिए जारी की गई इस अपील पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की भी नजर है और वो FBI से नए सिरे से सम्पर्क कर भारत से फरार मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई सिंडिकेट पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी करवाई, 10 गिरफ्तार