उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शख्स को महिला से फोन पर अश्लील बातें करना भारी पड़ा. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा उसके गले में जूते-चप्पलों की माना पहनाई और पीट-पीटकर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान गांव में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बुजुर्ग को बचा सके. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंच मामले की जांच की.
यह घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के बिरनेर गांव में हुई. यहां रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि प्रेम नारायण नाम के शख्स ने फोन पर उससे अश्लील बातें की. जब वह गुरुवार को अपने घर आया तो ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और गले में जूते- चप्पल की माला पहनाकर गांव की गलियों में घुमाया गया. पीड़ित प्रेम नारायण ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है.
जूतों की माला पहनाकर 62 साल के बुजुर्ग को गांव में घुमाया
इस मामले पर SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला का आरोप है कि प्रेम नारायण उसे फोन कर अश्लील बातें की. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसका संज्ञान लिया गया है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की
क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि जनपद कौशांबी में सराय अकिल थाना के क्षेत्र के बिरनेर गांव में एक 62 वर्षीय शख्स को कुछ व्यक्तियों द्वारा अपमानजनक तरीके से गांव में घुमाने का वीडियो प्रकाश में आया है. जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वीडियो में जितने भी लोग दिखाई दे रहा हैं, उन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.