UP News: वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के नेपालीबाग मोहल्ले में सरेराह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीच सड़क पति-पत्नी का विवाद होने लगा. पति ने चाकू से पत्नी के गले पर कई वार कर दिए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया. वहीं आरोपी पति ने खुद पर भी चाकू से हमला कर लिया. लोगों ने उसे पकड़कर पहले पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
हमलावर की पहचान चंदौली के रतनपुर गांव के रहने वाले 34 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है. वह वाराणसी के अर्दली बाजार क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है. उसकी पत्नी उससे अलग रह रही थी. आरोपी कुंदन ने कहा कि उसकी शादी 15 जुलाई 2015 को मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र में हुई थी.
आरोपी ने बताया कि उसके 6 और 4 साल के दो बेटे हैं. 8 अगस्त 2023 को उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. काफी कोशिश के बाद वह पत्नी को वापस घर लाया है, लेकिन कुछ दिन बाद वापस घर छोड़कर चली गई और वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र के नेपालीबाग इलाके में किराए पर रहने लगी. वह कपड़े की दुकान पर नौकरी भी करने लगी.
आरोपी बोला- पत्नी से माफी भी मांगी थी, लेकिन उसने थप्पड़ मार दिया
कुंदन ने बताया कि गुरुवार को अपने जन्मदिन की बात बोलकर उसने पत्नी को दुकान के सामने बाहर बुलाया और उसे घर चलने के लिए कहा, पैर छूकर माफी भी मांगी, लेकिन वह उसने बदतमीज कहकर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उसने गुस्से में चाकू से उस पर हमला कर दिया. कुंदन का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है.
इस मामले में वाराणसी कैंट के एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि घायल महिला को दीनदयाल अस्पताल से BHU के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. हमलावर युवक की हालत खतरे से बाहर है. इस मामले की जांच की जा रही है.