scorecardresearch
 

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर बुजुर्ग से 1 करोड़ की ठगी, बताए गए पते पर नहीं मिला कोई ऑफिस

यूपी के नोएडा में एक बुजुर्ग को शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर ठगों ने एक करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. बुजुर्ग को ठगी का एहसास तब हुआ जब उन्होंने निवेश किए गए पैसों को निकालना चाहा, लेकिन कंपनी की तरफ से बहानेबाजी शुरू हो गई. जवाब न मिलने पर पीड़ित दिए गए पते पर मुंबई पहुंचे तो वहां कोई दफ्तर मौजूद नहीं था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शेयर बाजार में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने 61 साल के बुजुर्ग से 1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. यह मामला नोएडा के सेक्टर-77 में रहने वाले शीतल कुमार के साथ घटित हुआ है.

पीड़ित के अनुसार, उन्हें अप्रैल 2024 में एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें उन्हें कम समय में अधिक लाभ कमाने का ऑफर दिया गया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को E-Trades India Pvt. Ltd. नामक कंपनी का प्रतिनिधि बताया, जो मॉर्गन स्टेनली (USA) की भारतीय शाखा होने का दावा कर रही थी.

शुरुआत में बुजुर्ग को शेयर मार्केट की कुछ टिप्स दी गईं और फिर उन्हें एक VIP व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. इसके बाद उन्हें HNI (High Networth Individual) खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया गया और धीरे-धीरे उन्हें UHNI (Ultra High Networth Individual) स्तर तक पहुंचाने का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए.

बुजुर्ग को ठगी का एहसास तब हुआ जब उन्होंने निवेश किए गए पैसों को निकालना चाहा, लेकिन कंपनी की तरफ से बहानेबाजी शुरू हो गई. जवाब न मिलने पर पीड़ित स्वयं मुंबई स्थित कंपनी के दफ्तर पहुंचे, लेकिन वहां ऐसा कोई कार्यालय मौजूद नहीं था. इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली ने भी इस कंपनी से किसी भी प्रकार के संबंध से साफ इनकार कर दिया.

Advertisement

इस धोखाधड़ी से आहत बुजुर्ग ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई और अब नोएडा साइबर क्राइम थाना में औपचारिक मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement