यूपी के सुल्तानपुर जिले में हुए विजय नारायण सिंह हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे विजय नारायण की हत्या करने वाला बदमाश अजय सिंह सिलावट अकेले ही बाइक से मौके पर पहुंचा था. अजय ने पहले रोड पर बाइक खड़ी की फिर पिस्टल निकालकर विजय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिस वक्त गोली चली विजय अपने साथियों संग खड़े होकर बात कर रहा था. इस हमले में विजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसका साथी अनुज शर्मा घायल हो गया.
इतना ही नही शूटर अजय सिंह सिलावट के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने विजय नारायण सिंह को कई गोलियां मारने के बाद उसे अपने पैर से लात भी मारी. विजय नारायण की हत्या करने के बाद अजय सिंह अकेले ही अपनी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना के बाद आसपास लोगों भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी पहुंच गई थी.
बता दें कि ये पूरी घटना शहर स्थित कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित होटल पल्लवी बार एंड रेस्टोरेंट के सामने की है. जहां बीते रविवार को विजय नारायण सिंह की हत्या हुई थी. विजय की हत्या के दो दिन बाद आज उसके मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया है.
बताते चलें कि आज सुबह (9 अप्रैल) ही पुलिस ने हत्यारोपी अजय सिंह सिलावट को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वह दूबेपुर से निकलकर लखनऊ भागने की फिराक में था. पैर में गोली लगने से घायल अजय सिंह को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. ठीक होने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि 23 सितंबर 2023 को हुए घनश्याम तिवारी के मर्डर केस में विजय नारायण सिंह (45) हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था. मृतक विजय नारायण सिंह मौजूदा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह का भाई और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह उर्फ बब्बन का भतीजा था. उसकी हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया था.