scorecardresearch
 

लखनऊ में बस-ट्रक में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. बस और ट्रक के बीच भिड़ंत में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस ट्रक से टक्कर हुई है उसमें वॉल पुट्टी लदी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. लखनऊ में बूथ नंबर चार के पास एक ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई जिसमें आधा दर्जन लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोग लखनऊ से टांडा अंबेडकर नगर जा रहे थे. 

इस हादसे में 12 लोग घायल भी हुए हैं. बस को जेसीबी के जरिए खींच कर सड़क के किनारे किया गया जिसके बाद आवाजाही शुरू हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है. जिस ट्रक से हादसा हुआ वह ओवरलोड था और उसमें दीवार पर लगने वाली पुट्टी की बोरी भरी हुई थी.

बता दें कि अभी थोड़े दिन पहले उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भी एक बड़ा कार हादसा हुआ था. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल थे. हादसे का शिकार हुआ परिवार देवरिया जिले का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे बलरामपुर से बस्ती की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार हो गई थी. हादसा इतना वीभत्स था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. 

Advertisement

कार में पति-पत्नी के अलावा एक युवक और तीन बच्चे सवार थे. यह परिवार देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बंकुल गांव का था. कार की टक्कर जिस वाहन से हुई उसका पता नहीं चल पाया था. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई थी. वाहन की खोजबीन की जा रही है.
 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement