उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक परचून दुकानदार का शव संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर बंधी हालत में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
हापुड़ की लज्जापुरी की गली नंबर 10 में रहने वाला मुकेश परचून की दुकान लगाता था. दो दिन से उसने दुकान नहीं खोली थी. जिसके लेकर हर कोई हैरान था. फिर पड़ोसियों को उसके घर से बदबू आने लगी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि मुकेश की लाश खून से लथपथ बंधी हालत में पड़ी थी. जिसे देखकर साफ हो गया था कि उसकी हत्या की गई है.
घर के अंदर खून से लथपथ दुकानदार की मिली लाश
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से मुकेश की दुकान बंद थी. दो दिन पहले ही वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बुलंदशहर के गांव स्माइलपुर स्थित अपने ससुराल छोड़कर आया था. वापस लौटने के कुछ समय बाद मुकेश का फोन स्विच ऑफ हो गया. ससुराल पक्ष के लोग लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास करते रहे. लेकिन उसका फोन बंद होने की वजह से मुकेश से बात नहीं हो सकी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही इस घटना का पर्दफाश कर दिया जाएगा. इस घटना में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.