scorecardresearch
 

नाली के लिए खोदा गड्ढा, मिट्टी निकाली और निकल आए सोने के सिक्के ! सुनते ही लेने को दौड़ पड़े गांव वाले VIDEO

Aligarh News: घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है, जब गांव में स्थानीय निवासी पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम करवा रहे थे. ग्रामीणों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया था और खुदाई शुरू करवाई थी. अचानक खुदाई करते समय मिट्टी के नीचे से चमकती धातु की चीजें निकलीं, दावा है कि वे पुराने सोने के सिक्के हैं.

Advertisement
X
अलीगढ़ में नाली की खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्के (Photo: Screengrab)
अलीगढ़ में नाली की खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्के (Photo: Screengrab)

अलीगढ़  जिले के एक गांव में पानी निकालने के लिए पाइप लाइन बिछाने के दौरान खुदाई में करीब 11 सोने के सिक्के मिलने अफरातफरी मच गई. लोग दौड़-दौड़कर खुदाई स्थल पर पहुंचे और जिसने जहां जितने सिक्के पाए, वह उन्हें लेकर चलता बना. बाद में  पुलिस ने कुछ सिक्कों को कब्जे में लेकर सील कर दिया है.

घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है, जब गांव में स्थानीय निवासी पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम करवा रहे थे. ग्रामीणों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया था और खुदाई शुरू करवाई थी. अचानक खुदाई करते समय मिट्टी के नीचे से चमकती धातु की चीजें निकलीं, दावा है कि वे पुराने सोने के सिक्के हैं.

चंदा करके बनवा रहे थे नाली 

गांव जमीर ने बताया कि हम पांच-छह घरों वालों ने मिलकर पाइप डालने के लिए चंदा करके नाली बनवाई थी. जब सूखी मिट्टी भरने के लिए गड्ढा खोदा, तभी हमें सिक्के दिखाई दिए. पहले हमें 11 सिक्के मिले, लेकिन फिर जैसे-जैसे खुदाई होती रही, लोगों को और भी सिक्के मिले. जमीर ने बताया कि जिन लोगों ने सिक्के देखे, उनकी तो जैसे सांसे ही रुक गईं. अफरा-तफरी में हर कोई खुदाई स्थल की ओर दौड़ा, कोई हाथ से मिट्टी उखाड़ने लगा, तो कोई बांस और फावड़ा लेकर खुदाई में जुट गया.

Advertisement

पुलिस आई, सिक्के लिए, लेकिन कुछ अब भी गायब

खुदाई में सोने के सिक्कों के निकलने की खबर जंगल में आग की तरह फैली. स्थानीय थाना क्वार्सी के SHO को जैसे ही सूचना मिली, वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अकरम, जो खुदाई वाली जगह के पास ही रहते हैं, ने बताया कि जैसे ही पुलिस आई तो कुछ लोगों ने अपने पास मिले सिक्के पुलिस को सौंप दिए. ग्यारह सिक्के थाने में जमा भी करवा दिए गए. लेकिन गांव में चर्चा है कि कई सिक्के अभी भी कुछ लोगों के पास छिपाकर रखे गए हैं.

पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने बाद में पूरे इलाके की घेराबंदी की और जो कुछ भी मिला, उसे जब्त कर सील कर दिया. बताया जा रहा है कि चांदी के एक सिक्के, सुरमा दानी और एक ढाई सौ ग्राम की धातु की ईंट जैसी चीजें भी बरामद हुई हैं.

बरामद सिक्कों में उर्दू में लिखावट

घटना के बाद जब बरामद सिक्कों को जांच के लिए देखा गया, तो उस पर उर्दू में कुछ लिखा पाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ सिक्कों पर कलमा भी दर्ज था. स्थानीय निवासी प्रवीन तोमर का कहना है कि सिक्कों का वजन बहुत भारी तो नहीं था, लेकिन वह शुद्ध सोने के लग रहे थे. कुछ लोग तो बता रहे हैं कि यह सिक्के मुग़ल काल या नवाबों के समय के हो सकते हैं. पुरातत्व विभाग को भी इस मामले में सूचना दे दी गई है, ताकि सिक्कों की ऐतिहासिकता और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा सके.

Advertisement

कुछ ग्रामीणों ने मौके पर ही छिपा लिए सिक्के

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही पहली बार सोने का एक सिक्का दिखाई दिया, वहां मौजूद लोगों में बेचैनी बढ़ गई. खुदाई छोड़कर लोग सिक्के ढूंढने में लग गए. एक व्यक्ति ने बताया कि वह खुद भी सिक्के देखकर घबरा गया था, पर साथ ही यह लालच भी था कि कहीं यह खजाना हो और वह हाथ से न निकल जाए. फैजान नाम के युवक ने स्वीकार किया कि लोगों ने अफरा-तफरी में कुछ सिक्के अपने घरों में छिपा लिए.

नीरज करवा रहा था खुदाई 

जानकारी के अनुसार  खुदाई महेशपुर निवासी  मनवीर सिंह का बेटा नीरज द्वारा करवाई जा रही थी. वह गांव के ही कुछ मजदूरों को साथ लेकर पाइप डालने का कार्य कर रहा था. स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह जमीन सरकारी नहीं थी, बल्कि आबादी की जमीन थी, जिस पर पिछले कई दशकों से लोग रह रहे हैं. 

पुलिस ने की लिखापढ़ी 

पुलिस ने फिलहाल मौके से बरामद हुए सिक्कों को सील कर सुरक्षित रखा है और पूरे मामले को लेकर थाने में एक जनरल डायरी दर्ज कर ली गई है. गांव के प्रधान सतीश कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जो कुछ भी बरामद हुआ है, उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत सरकार को सौंपा जाएगा. एसएचओ क्वार्सी ने  बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सिक्कों को जब्त किया गया है. इस मामले में पुरातत्व विभाग से राय ली जा रही है. अगर कोई और सिक्के किसी के पास हैं, तो वे खुद आकर जमा कर दें, वरना कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement