उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से सातवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र की मौत झूले से गिरने से हुई है. आरोप है जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल का कोई भी स्टाफ मौके पर मौजूद नहीं था.
जानकारी के मुताबिक यह स्कूल मानकों को पूरा किए बिना ही चल रहा है. जहां झूला लगाया गया है वहां पर ईंट की फर्श है, बच्चों के लिए खेल का कोई मैदान नहीं है. यह स्कॉलर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल बारहवीं कक्षा तक चलता है. परिजनों ने अबतक बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया है.
स्कूल में झूला झूलते वक्त गिरने से बच्चे की मौत
इस मामले पर DM अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि SDM, CO और BSA के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गई. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने दिए जांच के आदेश
परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा तय समय के अनुसार ही स्कूल पहुंचा था. स्कूल में झूला झूलते वक्त गिर गया. स्कूल में मौजूद लोगों ने उसे लेटा लिया. तबियत बिगड़ता देख उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता बाबा धाम देवघर गए थे और मां घर पर थी बच्चे की मौत की खबर सुनते ही वो घर पर बेसुध होकर गिर पड़ी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.