scorecardresearch
 

'पहाड़ के नीचे आ जाओ वर्ना...', फोन पर मिली धमकी से डरी नाबालिग छात्रा

बांदा में आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा को एक युवक फोन कर परेशान कर रहा है. वह छात्रा को पहाड़ के नीचे बुलाता है. नाम-पता पूछने पर वह जान से मारने और बर्बाद करने की धमकियां देता है. इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर छात्रा और परिवार की जान बचाने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो .
प्रतीकात्मक फोटो .

उत्तर प्रदेश के बांदा में मनचले की हरकतों से छात्रा और उसका परिवार डरा-सहमा है. आरोपी आए दिन फोन कर छात्रा को पहाड़ी के नीचे बुलाता है. नाम और पता पूछने पर जान से मारने और बर्बाद करने की धमकियां देता है. परेशान होकर पीड़ित परिवार ने एसपी अभिनंदन से छात्रा की जान बचाने की गुहार लगाई है.

एसपी ने न्याय का भरोसा देते हुए थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामला नरैनी थाना के एक गांव का है. यहां के रहनी वाली कक्षा 8 की छात्रा के परिजनों ने एसपी से शिकायत के दौरान बताया कि हमारी 14 साल की एक बेटी है. उसे अज्ञात युवक अलग-अलग नंबरों से फोन करके अश्लील बातें करता है.

आरोपी की धमकी- गांव के पूर्व दिशा में स्थित पहाड़ के नीचे आ जाओ

परिजनों ने एसपी को आगे बताया कि आरोपी यह भी कहता है कि गांव के पूर्व दिशा में स्थित पहाड़ के नीचे आ जाओ, नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा. वह बेटी को गंदी-गंदी गालियां भी देता है. अगर, बेटी किसी को फोन देती है, तो पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी देता है.

परिजनों को किसी अप्रिय घटना होने का सता रहा है डर

Advertisement

पीड़िता के परिजनों ने कहा कि इस कारण हम सभी भयभीत हैं. बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए, हर समय इसका डर सताता रहता है. बेटी तीन किलोमीटर दूर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने जाती है.

इस दौरान उसके साथ कोई घटना न हो जाए, इसकी चिंता लगी रहती है. पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि आरोपी से उसका पता पूछने पर वह गलत पता बताता है.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के दिए आदेश- SP

मामले में एसपी अभिनंदन ने बताया कि पीड़ित परिजन के शिकायत को तत्काल गंभीरता से लिया गया है. थाना प्रभारी को गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पुलिस को यह भी निर्देश दिया गया है कि पीड़िता के साथ कोई भी अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए.

सर्विलांस के जरिये मनचले की खोजबीन में जुटी पुलिस

फिलहाल, थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने एसपी के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह का कहना है कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की खोजबीन की जा रही है. उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement