उत्तर प्रदेश के बांदा से दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव के प्राथमिक स्कूल में 18 वर्षीय शख्स का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को सबसे पहले खेत जा रहे किसान और स्कूल के बच्चों ने देखा. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला मटौंध थाना क्षेत्र के उजरेहटा गांव का है. इस गांव के रहने वाले 18 वर्षीय वीरेंद्र वर्मा का शव गांव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में पेड़ से लटका मिला. खेत जा रहे किसानों ने जब शव देखा, तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया. वहीं, इस घटना से परिवार में शोक की लहर है और गांव के लोग भी सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें- UP: पिता और दो बेटों ने की आत्महत्या, लखीमपुर खीरी में महिला कांस्टेबल समेत 4 गिरफ्तार
कई महीनों से डिप्रेशन में था शख्स
परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र घर से खाना खाकर दुकान पर सामान लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. वह मानसिक रूप से अस्थिर था. पिछले कई महीनों से वह डिप्रेशन में था और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक 4 भाइयों में दूसरे नंबर का था. पिता खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
मटौंध थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)