scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर फिर जला दिया शव, आरोपी पत्नी सहित चार गिरफ्तार

बाराबंकी में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्यार में रोड़ा बने पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी ने अपने पिता और भाई को बुलाकर पति के शव को जला दिया. मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

दरअसल, मामला बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र का है. यहां संजीत की पत्नी का गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था और संजीत इसका विरोध करता था. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर संजीत की हत्या का प्लान बनाया. 25 जुलाई को पत्नी ने संजीत को जमकर शराब पिलाई. इसके बाद नशे में धुत संजीत की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी.  

हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों ने संजीत के गले में फांसी का फंदा लगाकर खिंड़की से शव लटका दिया. महिला ने अपने पिता और भाई को बुलाया और उन्हें भी इस प्लान में शामिल किया. इसके बाद सभी ने मिलकर सबूत मिटाने के लिए संजीत के शव को आग के हवाले कर दिया.

बेटे की मौत होने पर संजीत की मां ने 8 अगस्त को थाने में अपनी बहू, बहू के भाई-पिता और प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी और सभी से पूछताछ की थी. 

Advertisement

यूं पकड़े गए आरोपी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. इसके बाद सभी आरोपियों को भेलसर रोड से गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने इसका खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल समेत मृतक संजीत की जली हुई हड्डी, राख और घटना में प्रयुक्त दुपट्टा को भी बरामद किया.


 

Advertisement
Advertisement