कुछ ही दिन पहले सोनीपत में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक अपनी प्रेमिका को सूटकेश में बंद कर ब्वायज हॉस्टल ले जा रहा था. लेकिन चौकन्ने गार्ड की नजर पड़ गई. अटैची खुलवाई गई और निकली एक जिंदा प्रेमिका. अब यूपी के आगरा से इसी तरह का एक और चौंकाने वाला मामला आया है. यहां संदूक में जिंदा बॉयफ्रेंड निकला.
जानिए बक्से में बंद मोहब्बत
यह घटना आगरा के फतेहाबाद इलाके के एक गांव की है. जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड को रात के समय अपने घर बुला लिया. वो भी तब जब उसका पति बाहर था. रात के करीब 11:30 बजे जब सास-ससुर और जेठ-जेठानी सब लोग खाना खाकर सोने के लिए छत पर चले गए तो महिला का प्रेमी अजय दबे पांव घर में घुस आया. रात लगभग 1 बजे महिला का जेठ पानी पीने के लिए नीचे आया. तभी उसे महिला के कमरे से किसी लड़के की आवाज सुनाई दी. शक हुआ. बाकी घरवालों को भी बुला लिया गया. दरवाजा खटखटाया गया. महिला ने फटाफट अजय को कमरे में रखे एक बड़े संदूक (बक्से) में छुपा दिया. ऊपर से कपड़े डाल दिए और दरवाजा खोल दिया जैसे कुछ हुआ ही ना हो. घरवालों ने पूरा कमरा छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला. लेकिन तभी संदूक की कुंडी हल्की सी अंदर की तरफ दिखी , परिजनों को शक हुआ. कपड़े हटाए गए. अंदर से अजय निकला. घरवालों का गुस्सा फूट पड़ा. बाल पकड़कर बाहर खींचा गया, थप्पड़ पड़े, डंडे चले. आवाज सुनकर आस-पड़ोस वाले भी इकट्ठा हो गए. सबने मिलकर अजय की जमकर धुनाई की.
पुलिस ने आकर अजय को भीड़ से बचाया और पूछताछ की. उसने बताया कि वो महिला के पति का दोस्त है, दोनों ट्रक ड्राइवर हैं. 5 साल पहले महिला ने ही पति के फोन से कॉल किया था और वहीं से प्यार शुरू हुआ. जब भी पति ट्रक लेकर बाहर जाता, अजय चोरी-छिपे मिलने आ जाता. फतेहाबाद थाने में मामला दर्ज हो गया है.
सूटकेस वाला प्यार
ठीक इसी तरह का मामला कुछ महीनों पहले हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हुआ था. यहां एक छात्र ने अपनी प्रेमिका को सूटकेस में बंद कर चोरी-छिपे बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी के चलते वह रंगे हाथ पकड़ा गया. उस समय भी जब हॉस्टल के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सूटकेस से अजीब-सी आवाज सुनाई दी थी .
छात्र अपनी प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल के अंदर ले जा रहा था. वह हॉस्टल के गेट से गुजर रहा था, तभी सूटकेस किसी चीज से टकराया और अंदर से लड़की की चीख निकल गई. सिक्योरिटी गार्ड को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सूटकेस की तलाशी ली. सूटकेस खोलते ही अंदर से एक लड़की बाहर निकली, जो उस लड़के की गर्लफ्रेंड थी.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें हॉस्टल की गैलरी में सूटकेस से लड़की को बाहर निकालते हुए देखा गया.