scorecardresearch
 

'पोहा सबसे घटिया नाश्ता...' लड़की के पोस्ट पर छिड़ी बहस, लोगों ने लगाई लताड़

ऐसा कहा जाता है कि पोहे की उत्पत्ति महाराष्ट्र में हुई थी, लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जाता है. इसी वजह से ये देश के सबसे लोकप्रिय नाश्ते में से एक है.

Advertisement
X
ऑनलाइन पोस्ट में लड़की ने पोहा को बताया घटिया नाश्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
ऑनलाइन पोस्ट में लड़की ने पोहा को बताया घटिया नाश्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

भारत में नाश्ते के तौर पर लोगों की पहली पसंद अक्सर पोहा रहता है. ये एक ऐसी डिश है, जिसे बनाने के लिए मूंगफली, मसालों और सब्जियों की जरूरत भी पड़ती है. इसे काफी पैष्टिक माना जाता है. साथ ही ये हल्का भी होता है, यानी खाने के बाद भारीपन नहीं लगता. ऐसे में दिन की शुरुआत के लिए पोहा एक बेहद अच्छ नाश्ता है. ऐसा कहा जाता है कि पोहे की उत्पत्ति महाराष्ट्र में हुई थी, लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जाता है. इसी वजह से ये देश के सबसे लोकप्रिय नाश्ते में से एक है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की ने पोहा को सबसे घटिया नाश्ता बता दिया.

इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई. कई लोगों ने लड़की को खूब लताड़ भी लगाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुस्कान नाम की यूजर ने पोहे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इससे घटिया कोई ब्रेकफास्ट हो तो बताएं.' पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद इसे 7.48 लाख व्यूज मिले हैं. जबकि पोस्ट को 2.9 हजार लोगों ने शेयर किया है. यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग लड़की के इस पोस्ट का विरोध कर रहे हैं. तो कुछ उसे सही बता रहे हैं.

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा, 'मैं बिल्कुल सहमत हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत अच्छा और हेल्दी नाश्ता है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'थोड़ी नारियल की चटनी मिक्स कर दो और ये अधिक बेकार हो जाएगा.' चौथा यूजर लिखता है, 'घटिया स्वाद. लेकिन कार्ब्स का एक बढ़िया सोर्स है.' पांचवां यूजर लिखता है, 'भारत का पसंदीदा नाश्ता है ये.' एक और यूजर लिखता है, 'ये आप कैसे बनाते हैं, इस पर निर्भर करता है.' वहीं एक और शख्स ने कहा, 'यह पोहा का अपमान और शोषण है. ' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement