दक्षिण अफ्रीका की पहली सीरियल किलर प्रोफाइलर बनी एक साइकोलॉजी ग्रेजुएट ने देश के कुछ सबसे भयानक अपराधों से निपटने के अपने डरावने अनुभव साझा किए हैं. यूनिवर्सिटी छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद डॉ. मिकी पिस्टोरियस ने पहला केस लिया, जिसने आठ साल तक जासूसों को घुमाए रखा था. तब उन्होंने एक अपराधी के दिमाग से सोचते हुए तहकीकात में मदद की थी.
3 महीने में पकड़वाया सीरियल किलर
4 फरवरी 1994 को केप टाउन के अटलांटिस ड्यून्स में डॉ. पिस्टोरियस यह समझने की कोशिश कर रही थे कि सीरियल किलर "स्टेशन स्ट्रैंग्लर" अपने शिकार को कैसे कही दूर ले जाने के लिए राजी कर लेता था. इस अपराधी ने बिना पहचान वाले 21 लड़कों के साथ बलात्कार किया और उनका गला घोंट दिया. वह दिमाग लगाकर समझने की कोशिश करती थी कि लड़के ने उस पर भरोसा किया होगा तो क्यों किया होगा? तीन महीने से भी कम समय में, मिकी के प्रोफाइलिंग स्किल ने स्टेशन स्ट्रैंगलर पर गिरफ्तार करा दिया.
द मिरर से बात करते हुए मिकी भावनात्मक रूप से अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहती हैं- पहले केस के बाद मुझे अहसास हुआ यह कोई खेल नहीं है, यह बड़ी बात है. दक्षिण अफ़्रीका में पली-बढ़ी, मैं अपराध के इर्द-गिर्द रही हूं, लेकिन यह इसका मेरा पहला वास्तविक प्रत्यक्ष अनुभव था.
मर्डरर जैसी सोच की मदद से...
स्टेशन स्ट्रैंगलर की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले सीरियल किलर प्रोफाइलर के रूप में मिकी के काम की खूब चर्चा रही. मर्डरर जैसा सोचकर कुल 35 से ज्यादा सीरीयल किलर्स को पकड़वा चुकी मिकी के अभूतपूर्व काम को अब "कैच मी ए किलर" नामक 11भाग की ड्रामा सीरीज में दिखाया जा रहा है, यह सीरीज उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले किस्सों पर आधारित है, जिसमें गेम ऑफ थ्रोन्स की अभिनेत्री चार्लोट होप मिकी का रोल निभा रही हैं.
महिला पर बनी वेब सीरीज- Go catch me, a killer
शो के नाम पर चर्चा करते हुए, मिकी ने बताया- 'मैंने जासूसों को आपराधिक प्रोफाइलिंग पर कोर्स देना शुरू किया. एक कोर्स के अंत में- मैंने कहा, 'आप किसका इंतजार कर रहे हैं? Go catch me, a killer. शो कुछ किस्सों को छूता है. उसके सबसे कुख्यात मामलों में, सीरियल किलर स्टीवर्ट विल्केन का मुकदमा भी शामिल है, जिसे द बोएटी बोअर के नाम से जाना जाता है. उसने कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी थी.
बड़े अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
मिकी के काम को जल्द ही प्रसिद्ध एफबीआई एजेंट और आपराधिक प्रोफाइलर रॉबर्ट रेस्लर का सम्मान प्राप्त हुआ - जिसे माइंडहंटर के नाम से जाना जाता है और वह व्यक्ति जिस पर इसी नाम का नेटफ्लिक्स शो आधारित है. 1970 के दशक में चर्चा में आए शब्द 'सीरियल किलर' का क्रेडिट रॉबर्ट को ही जाता है. उन्होंने जेफरी डेहमर और टेड बंडी मामलों पर काम किया था.
मिकी के अलग अलग केस की बात करें तो उन्होंने रॉबर्ट के साथ सीरियल किलर Moses Sithole के प्रोफाइल पर अगस्त 1995 में काम किया. सितहोल ने कुल 37 महिलाओं का रेप कर उनकी हत्या की थी. इसके अलावा 1994 में जोहान्सबर् 11 महिलाओं की हत्या करने वाले David Selepe के मामले में भी मदद की.