scorecardresearch
 

नॉर्थ कोरिया के सैनिकों को ये 'लालच' देकर भेजा गया था रूस, तब हुए लड़ने को राजी

यूक्रेन में पकड़े गए उत्तर कोरिया के दो सैनिकों ने अजीब खुलासा किया है. दोनों ने बताया है कि उन्हें यूक्रेन यह कहकर लड़ने भेजा गया था कि वहां साउथ कोरिया के सैनिक भी मौजूद हैं.

Advertisement
X
यूक्रेन में पकड़े गए नॉर्थ कोरियन सैनिक (फोटो - Getty)
यूक्रेन में पकड़े गए नॉर्थ कोरियन सैनिक (फोटो - Getty)

यूक्रेन में उत्तर कोरिया के दो सैनिकों को पकड़ा गया है. दोनों यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से लड़ रहे थे. पकड़े जाने के बाद इन सैनिकों ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों के होश उड़ गए. 

उत्तर कोरियाई सैनिकों ने बताया कि उन्हें यकीन है कि वे यूक्रेन में दक्षिण कोरियाई लोगों से लड़ रहे हैं. दो उत्तर कोरियाई युद्धबंदियों ने खुलासा किया है कि उनकी बटालियन चलाने वाले अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल किए गए ड्रोन दक्षिण कोरियाई लोग चला रहे थे.

सैनिकों को लगा वे यूक्रेन में साउथ कोरिया के सैनिकों से लड़ रहे हैं
यूक्रेन में लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों को कथित तौर पर बताया गया है कि वे यूक्रेनियों के साथ-साथ दक्षिण कोरियाई सेना से भी लड़ रहे हैं. दक्षिण कोरियाई समाचार पत्र चोसुन डेली ने दावा किया है कि जनवरी में यूक्रेनी सेना ने दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ा था.

यूक्रेन में पकड़े गए नॉर्थ कोरियन सैनिक

युद्धबंदियों ने कहा कि प्योंगयांग द्वारा भेजे गए सैनिकों का मनोबल और आक्रामकता क्रेमलिन की ओर से लड़ने के लिए बढ़ा दी गई थी, क्योंकि उन्हें लगा कि वे दक्षिण कोरियाई सैनिकों से लड़ रहे हैं. 2024 में किम जोंग उन ने रूसी सेना के साथ लड़ने के लिए लगभग 12,000 सैनिक भेजे थे.

Advertisement

दोनों युद्धबंदी 500 सैनिकों के बटालियन का हिस्सा थे
दोनों युद्धबंदी 500 सैनिकों की एक बटालियन का हिस्सा थे, जिसकी निगरानी प्योंगयांग के राज्य सुरक्षा मंत्रालय के दो अधिकारी कर रहे थे. इन अधिकारियों ने कथित तौर पर सैनिकों को बताया कि यूक्रेनी ड्रोनों को दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा नियंत्रित और संचालित किया जा रहा है.

यूक्रेन में पकड़े गए नॉर्थ कोरियन सैनिक

दक्षिण कोरिया ने कभी नहीं भेजी यूक्रेन में सैन्य सहायता
यूक्रेन का सहयोगी होने के बावजूद , दक्षिण कोरिया ने युद्ध के दौरान कीव को सैन्य सहायता भेजने से परहेज किया. जनवरी में पकड़े गए दो युद्ध बंदी उत्तर कोरियाई सैनिकों के रूस के युद्ध प्रयासों में शामिल होने के बाद से जीवित पकड़े गए पहले सैनिक थे. उन्हें फर्जी पहचान पत्र दिए गए थे, जिसमें कहा गया था कि वे साइबेरिया के सुदूर क्षेत्र से हैं.

रूस और नॉर्थ कोरिया मार देते हैं अपने सैनिक
जब उन्हें पकड़ा गया था, उस समय जेलेंस्की ने कहा था कि आमतौर पर, रूसी और अन्य उत्तर कोरियाई सैनिक अपने घायल सैनिकों को मार देते हैं और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में किसी अन्य राज्य की भागीदारी के सबूतों को संरक्षित होने से रोकने के लिए सब कुछ करते हैं.

नॉर्थ कोरिया में सैनिकों से बात करते किम जोंग उन

पकड़े जाने के बदले जान दे देते हैं नॉर्थ कोरियन सैनिक
बताया गया है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़े जाने की अपेक्षा अपनी जान लेने के लिए ग्रेनेड विस्फोट करने जैसे चरम उपाय करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों का कहना है कि भारी नुकसान के बावजूद प्योंगयांग संघर्ष में अतिरिक्त सैनिकों और सैन्य उपकरणों को तैनात करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

उत्तर कोरियाई सैनिकों की अनुमानित मृत्यु दर लगभग 300 है, जबकि लगभग 2,700 घायल बताए गए हैं. इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि लगभग 4,000 उत्तर कोरियाई सैनिक हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement