सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद अपने बाल काट रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह आदमी पूरी तैयारी के साथ बैठा है, एक हाथ में कंघी और दूसरे में कैंची लिए हुए. फिर वह अपने बाल काटना शुरू कर देता है. इस अनोखी कला की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shahrukh_salon_2024 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर के लिखे जाने तक, वीडियो को 3 लाख 39 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर को तो लॉकडाउन के दिन याद आ गए. रिएक्ट करते हुए उसने लिखा-इस टैलेंट का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान मैंने भी किया था. काश मैंने भी वीडियो बनाया होता तो वायरल हो गया होता.
कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन के चलते सैलून बंद होने की वजह से लोगों ने तीन-चार महीने तक बाल नहीं कटवाए. जब सैलून फिर से खुले, तो बहुत से लोगों ने अपने पहले हेयर कट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. उस समय भी ऐसी स्किल का इस्तेमाल करते हुए कई वीडियो वायरल हुए थे.
वीडियो देखें
बाल काटते समय नाई की दुकान में एक्सपेरिमेंट वाले वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग चौंक जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स फायर कट करवाने गया था. नाई ने उसके सिर पर आग लगा दी, जिससे वह शायद ही दोबारा फायर कट करवाने की हिम्मत जुटा पाएगा.
देखें वीडियो
वायरल क्लिप में दिखाया गया है कि लड़का सैलून में कुर्सी पर बैठा है और नई 'फायर कट' के लिए उसके बालों पर जेल लगाया गया है. माचिस जलाकर बालों में आग लगाई जाती है, लेकिन आग कुछ ज्यादा ही भड़क जाती है, जिससे लड़का घबरा जाता है। नाई आग बुझाने की कोशिश करता है, लेकिन जब उससे अकेले आग काबू में नहीं आती, तो पास बैठा एक और शख्स मदद के लिए आगे आता है.