स्लोवाकिया में एक नदी का पानी रहस्यमय ढंग से नारंगी हो गया. इसे स्लोवाकिया में एक 'पारिस्थितिक आपदा' के रूप में भी देखा जा रहा है. नदी के पानी का रंग अचानक बदल जाने से लोग हैरान हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी स्लोवाकिया में एक लोहे की खदान के प्रदूषित पानी ने स्लोवाकिया की स्लाना नदी (Slana River) को नारंगी रंग का कर दिया है, जिसकी वजह से वन्यजीवों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
नदी के रंग बदलने के बाद लोकल अथॉरिटी हरकत में आ गई है. उन्होंने जानकारी दी की वह स्लाना नदी से दूषित पानी को कम करने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं नदी के पास बसे गांवों के लोग भी इस आपदा से प्रभावित हो रहे हैं.
इसी क्रम में नदी के पास के एक गांव निज्ना स्लाना गांव के लोग भी काफी निराश महसूस कर रहे हैं. गांव में रहने वाले लोगों के मुताबिक, इस वक्त नदी के अंदर कोई भी जीव मौजूद नहीं है, नदी में सिर्फ और सिर्फ लोहे की जंग को बहते हुए देखा जा सकता है.
खनन कंपनी रुडने बेन के अनुसार, ये रंग साल 2008 में खनन किए गए एक आयरन पॉकेट का है, जो अभी तक नदी के नीचे मौजूद था, लेकिन बाढ़ की वजह से अब वह ऊपर आ गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पानी में अधिक मात्रा में लोहा मिल जाने से पानी का रंग नारंगी हो गया, हालांकि यह जहरीला नहीं है.
🌊 Slana Nehri'nin rengi turuncuya döndü
— Yeşilhat (@AA_Yesilhat) May 19, 2022
🟠Slovakya'nın Kosice kentinde bulunan Nizna Slnana kasabasında terk edilmiş bir maden drenajı nedeniyle nehir kirlendi#Yeşilhat🌱
Foto Galeri: https://t.co/bZfHt31osv pic.twitter.com/X1EjBrw3es
फिलहाल, स्लोवाकिया के इकॉनमी (वित्त) मंत्रीने रुडने बेन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पानी खदान से नदी के गहरे हिस्से में न बहे. वहीं कंपनी ने नदी की हालत को बेहतर करने के लिए स्लोवाकिया की वित्त मंत्रालय से 2 लाख यूरो (लगभग 1 करोड़ 64 लाख रुपए) की मांग की है. उधर, स्लोवाकिया के पर्यावरण मंत्रालय का कहना है कि नदी में काफी खतरनाक पदार्थ मौजूद हैं.