एक बार फिर से किरण बेदी व्हाट्सएप फॉरवर्ड संदेश का शिकार होकर एक गलत वीडियो शेयर कर बैठीं. इससे पहले भी उनके कुछ ट्वीट्स काफी विवादित रहे हैं, जिन्हें तथ्यात्मक रूप से गलत पाया गया है. किरण बेदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक शार्क एक उड़ते हुए हेलिकॉप्टर पर हमला कर देती है. इस वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में गलत जानकारी लिखी नजर आई.
भारत की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी ने जिस वीडियो के शेयर किया उस पर लिखा है- 'नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने इस वीडियो के लिए 1 मिलियन डॉलर रुपए खर्च कर इसके राइट्स खरीदे. यह काफी दुर्लभ है. वीडियो की वजह से किरण बेदी की तीखी आलोचना भी हो रही है.
😂😂 if @thekiranbedi can make it to the civil services, so can you!! Have faith young aspirants! https://t.co/7kDsP6LEeR
— Sanjeeva Karunakar (@esk_imho) May 11, 2022
India's first women IPS still dependent upon WhatsApp university. https://t.co/T40HdVPe3E
— Triggered Odia 🥷🏻 (@Triggered_Odia) May 11, 2022
We have seen it in the movie.
— Rahul Kumar (@attorneyrahulk) May 11, 2022
Now since you believed it, we know that whatsapp university is really flourishing. https://t.co/di6CKsWxP6
दरअसल यह वीडियो साल 2017 में आई फिल्म '5 Headed Shark Attack' का एक सीन है, जिसे किसी ने गलत जानकारी के साथ वायरल कर दिया. नेशनल जियोग्राफिक चैनल को लेकर भी इस वीडियो में जो दावा किया गया है वो गलत है. वीडियो के बाद किरण बेदी की काफी आलोचना भी हो रही है. यूजर्स ने किरण बेदी के इस ट्वीट के नीचे कमेंट करते हुए उनके पुराने दो ट्वीट भी याद दिलाए जिसमें उन्होंने गलत जानकारी साझा की थी.
इस वीडियो को किरण बेदी के द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद ट्विटर पर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने किरण बेदी को जमकर ट्रोल किया.
नीचे देखें मूवी का वीडियो
इससे पहले किरण बेदी ने ट्विटर पर एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि स्पेस एजेंसी नासा ने सूर्य की 'ओउम' ध्वनि के साथ आवाज रिकॉर्ड किया है. किरण बेदी को इस वीडियो के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था.
किरण बेदी को एक और वीडियो के लिए भी ट्रोल किया जाता है. दरअसल उन्होंने एक बजुर्ग महिला का डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी भूल सुधारी थी.