जाको राखे साइयां मार सके ना कोय... ये कहावत कई बार दुनिया ने सच होते देखी है. हम आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे सड़क हादसों के वीडियो देखते हैं, जिनमें लोग मौत के मुंह से बाहर निकलते देखे गए हैं. इन किस्मत वालों में कोई दो वाहनों की टक्कर के बाद भी जिंदा बच गया, तो कोई बस के नीचे आकर भी बच निकलने में कामियाब रहा. आज हम ऐसे ही पांच हादसों के बारे में जानने वाले हैं. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं.
बस के नीचे आकर भी जिंदा बचा शख्स
मुंबई के पवई में हुए इस सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. यहां एक शख्स बस के नीचे आकर भी जीवित बच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सड़क पार कर रहा था. तभी आगे से बस आ गई, तब भी ड्राइवर ने बस चलाना जारी रखा और ये शख्स उसके नीचे आ गया. इसके बाद बस उसके ऊपर से निकल गई. थोड़ी देर में जब बस आगे निकल जाती है, तब लोग शख्स को उसके नीचे लेटा हुआ पाते हैं. उसे इसमें किसी तरह की चोट नहीं आई.
What a miraculous escape! The accident took place just outside Everest Heights building near LakeHomes. @ChandivaliCCWA @aapchandivali @Vicinia_Society @Bjp4ward157 @poonam_mahajan @OfficeofPoonamM @ChandivaliNYC @avartanpowai @pbwadurgapujo @PowaiResidents @RahejaVihar pic.twitter.com/Xzcg6pd8BH
— My Powai (@mypowai) December 13, 2022
चलती बाइक पर बैठा रहा बच्चा
ये वीडियो बेंगलुरू का है. इसमें एक पांच साल का बच्चा बिना किसी खंरोच के सड़क हादसे का सामना करता है. उसके माता-पिता चलती बाइक से गिर जाते हैं, जबकि वो बैठा रहता है. ये वीडियो बेंगलुरू पुलिस ने शेयर किया था. इसमें देखा जा सकता है कि बच्चा कई सेकंड तक अकेला ही चलती बाइक पर बैठा रहा. हादसा हाईवे पर हुआ था. उस वक्त बाइक की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी. बाद में बाइक सड़क किनारे लगी झाड़ियों से टकरा जाती है. फिर कुछ लोग आकर बच्चे को देखते हैं, तो वह एकदम सुरक्षित मिलता है.
Death escapade
— BCP MAN (@HMLokesh) August 20, 2018
Mistakes Highlighted - speed, no helmets, overtaking from left side & using mobile phones..
Why the baby was supposed to pay the price for your mistakes?
Fortunately, the kid was unhurt and safe.
PS:These kinds of miracles don't happen often!#AbideTrafficRules pic.twitter.com/ecOm6ZLCpL
सड़क पार करते वक्त बची महिला
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में महिला को सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. तभी दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर होती है और वहां मौजूद महिला बच जाती है. ये महिला चलती गाड़ियों के बीच सड़क पार कर रही थी. तभी पीछे से आने वाली सफेद गाड़ी उसे बचाने के चक्कर में रुक जाती है और उसकी काले रंग की गाड़ी टक्कर हो जाती है. सफेद गाड़ी पीछे की तरफ से जबकि काली गाड़ी आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त होती है. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. लोगों ने गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते महिला की खूब आलोचना की. बाकी की दो महिलाओं ने गाड़ियों के गुजरने का इंतजार किया, जबकि इस महिला ने ऐसा नहीं किया था.
बाइक से गिरकर बस के नीचे आया शख्स
ये शख्स मौत के मुंह से ऐसे निकला कि दुनिया हैरान रह गई. यह पहले बाइक से गिरता है और फिर बस के टायर के नीचे आ जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है, तभी अचानक वो नीचे गिरता है. सामने से बस आ रही होती है और वो उसके साइड टायर के नीचे आ जाता है. हालांकि ड्राइवर ने सही वक्त अपनी बस रोक ली और उसे थोड़ा पीछे किया. लोग भागते हुए इस शख्स को बचाने के लिए आए. उसने उस वक्त हेलमेट पहना हुआ था.
ಉತ್ತಮ ಗುಣಮಟ್ಟದ ಐ ಎಸ್ ಐ ಮಾರ್ಕ್ ಹೆಲ್ಮೆಟ್" ಜೀವರಕ್ಷಕ"
— MN Anucheth, IPS (@jointcptraffic) July 20, 2022
Good quality ISI MARK helmet saves life. pic.twitter.com/IUMyH7wE8u
पिकअप ट्रक और कार की टक्कर
इस वीडियो में एक शख्स को पिकअप ट्रक के पिछले हिस्से पर बैठे हुए देखा जा सकता है. तभी अचानक एक काले रंग की गाड़ी आती है और ट्रक को पीछे की तरफ से जोरदार टक्कर मारती है. ये शख्स उछलकर नीचे गिर जाता है. उसे थोड़ी देर तक समझ नहीं आता कि उसके साथ आखिर हुआ क्या है. वहीं गाड़ी टक्कर मारकर पिकअप ट्रक को आगे तक धकेल देती है.
MEU DEUS… Esse tem que pagar uma viagem de cruzeiro pro anjo da guarda dele viu… pic.twitter.com/YhXIz6jnRN
— Levi Kaique Ferreira (@LeviKaique) April 4, 2023