कई बार दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो हैरान कर देती हैं. ये कुछ ऐसा रहस्यमयी होता है जिसका किसी को कोई जवाब भी नहीं मिल पाता है.
हाल में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब फ्लाइट में ट्रेवल करते हुए उसे कुछ अजीब दिखाई पड़ा. शख्स ने रेडिट पर एक तस्वीर के साथ इससे जु़ड़ा पोस्ट किया है. इसमें जमीन का बड़ा हिस्सा है जिसमें कुछ पेड़ पौधे दिखाई पड़ रहे हैं. इसके ठीक बीच में एक चौड़ी लाइन दिखाई पड़ रही है जो कि बिल्कुल स्ट्रेट है. समझना मुश्किल है कि लाइन क्या है.
पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- एरिजोना के ऊपर से गुजरते हुए मैंने ये देखा. जमीन पर ये रेखा क्या है? पोस्ट पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई हैरानी जता रहा है तो कोई मजे ले रहा है.
एक यूजर ने लिखा- 'ये एलियन की लैंडिंग स्ट्रिप है या फिर ये स्टेट की बॉर्डर लाइन हो सकती है'. एक अन्य ने लिखा- 'ये ओवरहेड पावर लाइन्स हैं, ध्यान से देखिए. जूम करके देखें तो एक टावर भी दिखाई देगा.' एक ने इसके जवाब में कहा- मुझे लगता है आप बिलकुल सही कह रहे हैं. एक ने लिखा- मैं ऐसे तारों को डिजाइन करता हूं, आप सही कह रहे हैं. हालांकि, ये अजीब रेखा क्या है ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन लोग कमेंट में अलग- अलग थ्योरी दे रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब लोगों ने मैप में या सड़क पर कुछ अजीब चीज देखी है. Google मैप अपनी स्ट्रीट व्यू सेवा को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार दुनिया की तस्वीरें ले रहा है। लेकिन लगभग 20 साल बाद भी इसमें बड़ी गड़बड़ियां देखने को मिलती हैं.
Disclaimer: खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.