सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो पाकिस्तान की स्थिति को उजागर करते हैं. कभी वहां के लोग अजीबो-गरीब हरकतें कर देते हैं, तो कभी मॉल के ओपनिंग होते ही लूट-पाट मच जाती है, जिससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की इमेज खराब होती है.
इसी तरह, इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान के एयरलाइन की हालत को बयां कर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की हालत कितनी खराब हो चुकी है, जहां पायलट को अपनी कॉकपिट सीट से बाहर निकलकर खिड़की की सफाई तक करनी पड़ रही है.
देखें वीडियो...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का है. वीडियो में आसमान में घने काले बादल और बारिश दिखाई दे रही है, जिससे प्लेन की सामने की खिड़की धुंधली हो गई है. बताया जा रहा है कि टेकऑफ से पहले कथित पायलट अपनी सीट से निकलकर खिड़की की सफाई कर रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित पायलट कॉकपिट की खिड़की से बाहर निकलता है. एक रूमाल जैसी चीज लेता है और प्लेन की खिड़की साफ करने लगता है. वीडियो के वायरल होते ही लोग पाकिस्तान की आलोचना करने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने ये वीडियो देखकर क्या कहा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तानियों ने भी मजेदार कमेंट्स किए. कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की एयरलाइंस को मुनाफा नहीं हो रहा है, इसलिए पायलट को डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है. वहीं, कुछ का कहना है कि शायद पाकिस्तान में पायलट की ट्रेनिंग के दौरान प्लेन की सफाई करना भी सिखाया जाता है.
इससे पहले भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल होता है. दरअसल ये वीडियो 'केन्या एयरवेज' का था. एक वीडियो पर जिसकी कॉकपिट में बैठा 'पायलट' प्लेन की खिड़की से एक हाथ निकालकर बोतल से थोड़ा पानी विंडशील्ड पर डालता और फिर वाइपर चला के शीशा साफ करता है.
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पाकिस्तानी पायलट से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, लेकिन इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं.
(नोट: ये खबर सोशल मीडिया के वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, वीडियो के दावे का aajtak.in पुष्टि नहीं करता)