scorecardresearch
 

कपल मालामाल, पर बच्चों के सामने रहता है कंगाल, बताई बड़े झूठ की वजह

नैशविले के शख्स ने एक फायनेंशियल रेडियो शो - द रैमसे शो में कॉल किया और ऐसा खुलासा किया कि लोग हैरान रह गए. उसने बताया कि कैसे और क्यों अरबपति होने के बावजूद वह और उसकी पत्नी मिडिल क्लास लाइफ जीते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-PEXELS)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-PEXELS)

दुनिया में हर कोई अमीर होने चाहता है और उस पैसे से अपने बच्चों और परिवार को शानदार लाइफ भी देना चाहता है. लेकिन हाल में टेनेसी के नैशविले के एक शख्स ने अजीबोगरीब खुलासा किया. 

खुद को जॉन बताते हुए इस शख्स ने एक फायनेंशियल रेडियो शो - द रैमसे शो में कॉल किया. उसने बताया कि वह 50 की उम्र में पहुंचने वाला है और अरबपति है. लेकिन ये बात उसकी पत्नी के अलावा किसी को भी नहीं मालूम, यहां तक कि उनके टीनएजर बच्चों को भी नहीं. 

अपने बच्चों से भी छुपाई अरबपति होने की बात

जॉन ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने एक बड़ी लॉटरी में  $22 million (1.65 अरब रुपये) जीते थे. उसने आगे बताया कि इस जीत के बाद भी मैं और मेरी पत्नी बिल्कुल मिडिल क्लास जिंदगी जीते हैं और इसके पीछे बड़ी वजह है. उसने कहा हमने अपने अरबपति होने की बात अपने बच्चों तक से छुपाकर रखी है. 

'10 साल में कंगाल हो जाते हैं लोग'

जॉन ने आगे समझाया कि दरअसल लॉटरी जीतने के बाद हमने थोड़ी रिसर्च की थी और पाया कि लॉटरी जीतने वाले ज्यादातर लोग महज 10 सालों में वो सारा पैसा गंवा देते हैं और कंगाल हो जाते हैं. इसका एक कारण ये है कि लोग बहुत अधिक लोगों को ये बता देते हैं कि हमने लॉटरी जीती है और लोग किसी न किसी बहाने आपसे पैसे मांगने आ जाते हैं. ये लॉटरी विजेताओं के लिए बहुत बड़ी भूल साबित होता है.

Advertisement

'नहीं चाहते कि बच्चे हमारे मरने का इंतजार करें.'

जॉन ने कहा- ये सब कुछ अच्छी तरह से समझने के बाद मैंने और मेरी पत्नी ने तय किया कि हम इस बात को दुनिया से छुपाए रखेंगे. हमने अपने बच्चों को भी ये बात नहीं बताई है. ये अजीब है लेकिन हम नहीं चाहते कि वे इस पैसे के लिए जिंदगी भर हमारे मरने के इंतजार करें. बल्कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे जिंदगी का संघर्ष देखें और आत्मनिर्भर बनें. उन्हें पता होना चाहिए कि वे जिंदगी में अपने लिए क्या करना चाहते हैं. एक दिन जब वे कुछ बन जाएंगे तो मैं उन्हें ये सच जरूर बताऊंगा.

कैसे खर्च करते हैं लॉटरी का पैसा?

लॉटरी के पैसे को खर्च करते हुए सफाई देने को लेकर उन्होंने कहा कि दरअसल जब मैंने ये लॉटरी जीती तभी मेरी पत्नी के पिता के बड़े भाई की मौत हो गई. उनकी अपनी कोई औलाद नहीं थी. ऐसे में अब मैं लॉटरी के पैसों से जो भी बड़ा खर्च करता हूं तो बच्चों को यही बताता हूं. ये तुम्हारे नाना के बड़े भाई का थोड़ा बहुत पैसा है जो वे मरने के बाद छोड़ गए थे. जॉन ने कहा- यही बहाना देकर मैंने लॉटरी के पैसों से हाल में अपनी मां के लिए बड़ा घर खरीदा है. जॉन ने कहा- मैं अभी भी नौकरी कर रहा हूं क्योंकि मुझे अपना काम पसंद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement