दुनिया में ठगों की कमी नहीं. कहीं लोग शादी के नाम पर एक दूसरे को ठग रहे हैं तो कहीं प्यार- मोहब्बत के नाम पर. लग्जरी लाइफ जीने वाला 37 साल का सीरान मैकनामारा नाम का शख्स भी कुछ ऐसा ही कर रहा था. वह अपने शिकार के आगे सियारन ग्रिफिन, क्रिस्चियन मैकनामारा और माइल्स मैकनामारा के नाम भी इस्तेमाल करता था.
चार औरतों से ठगे 3.14 करोड़
वह पूरे ब्रिटेन में फर्स्ट क्लास में यात्रा करता था और फाइव स्टार होटलों में रुकता था. इन सबके लिए वह कुल चार महिलाओं से £300,000 (3.14 करोड़ रुपये) ठग चुका था और ठग रहा था.
कोवेंट्री का रहने वाला सीरान लूट के इरादे से महिलाओं से अलग- अलग तरीकों से मिलता था. उनसे ऑनलाइन मिलने से लेकर, पॉश होटलों और क्लबों में आमने-सामने डेट करने तक, उसका पूरा टारगेट अमीर औरतों को ढूंढना था.
अपने शिकार को सावधानी से चुनने के बाद, वह उनके साथ प्यार का नाटक करता और उन्हें विश्वास दिलाता था कि वह ब्रिटेन भर में हाई वैल्यू प्रॉपर्टीज वाला एक बिजनेसमैन है.
औरतों को देता था महंगे गिफ्ट
अपनी अमीरी की कहानी को सपोर्ट करने के लिए, उसने उन्हें लंदन और चेशायर की हवेली में अपनी तस्वीरें दिखाईं. उसने दुनिया भर में फर्स्ट क्लास में यात्रा करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं.
वह औरतों को महंगे गिफ्ट देता और वीकेंड पर शराब पिलाने के लिए महंगे रेस्टोरेंट्स में ले जाता था.
इन औरतों को बिलकुल अंदाजा नहीं होता था कि सीरीन इनपर वो पैसा खर्च कर रहा है जो उसने दूसरी किसी औरत को ठगकर हासिल किया है.
इतना सब करने के बाद वह अचानक ही बिजनेस में घाटे और तंगी की एक्टिंग करता और महिला से पैसे उधार मांगता.
पहले ही उसकी अमीरी देख चुकी औरतें उसका भरोसा करके उसे पैसे दे भी देती थीं. वहीं अगर कोई औरत उससे सवाल करती तो वह फालतू शक का आरोप लगा देता.
एक महिला समझ गई चालाकी
कुल मिलाकर, 1 सितंबर, 2022 और पिछले साल 25 सितंबर के बीच, मैकनामारा चेशायर, वार्विकशायर और हर्टफोर्डशायर में अपने चार पीड़ितों को £302,054.26 (3.14 करोड़ रुपये) ठगने में कामयाब रहा.
लेकिन एक महिला को उसकी चालाकी समझ आ गई और उसने पुलिस को कंप्लेन कर दी. चेशायर कांस्टेबुलरी एकोनॉमिक क्राइम यूनिट के जासूसों द्वारा एक जांच शुरू की गई जिसके चलते मैकनारमा की गिरफ्तारी हुई.
बरामद किया करोड़ों को सामान
बाद में उन पर धोखाधड़ी के चार आरोप लगाए गए. उसकी गिरफ्तारी के बाद, अधिकारियों ने मैकनामारा द्वारा किराए पर लिए गए एक लॉक-अप पर छापा मारा.
जहां उन्होंने लगभग £19,500 (20.47 लाख रुपये) मूल्य का बिल्कुल नया सामान बरामद किया, जिसमें £1,900 (1.99 लाख रुपये) का बरबेरी कोट, £400 (42 हजार रुपये) का बरबेरी स्कार्फ, डबरी जूते, गुच्ची ट्रेनर शामिल थे.
जांच का लीड करने वाले जासूस कांस्टेबल विक्टोरिया हेज़लवुड ने कहा: 'मैकनामारा एक सीरियल है, और कोई उसकी सच्चाई और कल्पना के बीच अंतर नहीं बता सकता है. उसे सचमुच विश्वास था कि वह कभी भी पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं जाएगा.