scorecardresearch
 

ट्रक की सफाई में मिली ऐसी चीज, रातोरात मालामाल हो गया शख्स

एक शख्स को अपने ही ट्रक की सफाई के दौरान कूड़े के बीच जो मिला उससे उसकी किस्मत रातोरात पलट गई. उसके पास कुल 25 लाख रुपये आ गए. ये कुछ ऐसा था जिसे उसने पहले नजरअंदाज कर दिया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कहते हैं कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है और अगर किस्मत में हो समझ लीजिए कि पैसा खुद चलकर घर आ जाता है. कई बार ऐसा देखा जाता है ऐसे कारणों से हमारे पास पैसा आता है जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता है. हाल में मैरीलैंड में लॉरेल के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

उसे अपने ट्रक की सफाई के दौरान कूड़े के बीच जो मिला उससे उसकी किस्मत रातोरात पलट गई. ये एक मेगा मिलियंस लॉटरी टिकट था. इसे वह खरीद कर भूल गया था.  उसने बताया कि उसने कैरोलीन काउंटी में हार्मनी रोड पर रॉयल फार्म्स स्टोर से 6 अक्टूबर, 2023 मेगा मिलियंस ड्राइंग के लिए कुछ टिकट खरीदे थे. ये टिकटें कई महीनों तक ट्रक में यूं ही पड़ी थीं और वह इनके बारे में भूल भी गया था.

उसने कहा कि उसने फैसला किया कि उसे टिकटों को फेंकने से पहले जांचना चाहिए. जब उसने टिकट चेक किया तो वह यह जानकर हैरान रह गया कि उसने एक टिकट पर 30,000 डॉलर यानी 25 लाख रुपये जीत लिए थे. उसने इसे क्लेम किया और इनाम हासिल करप लिया. उन्होंने कहा, 'इन पैसों से मैं अपने बिल भरने और करीब आ रहे रिटायरमेंट के लिए निवेश करने की योजना बना रहा हूं.'

Advertisement

कुछ समय पहले वर्जीनिया की एक महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. दरअसल, जेनेट बैन ने कहीं जाते हुए छोटे से जनरल स्टोर से पीने के लिए सोडा की बोतल खरीदी. अब क्योंकि वह वहां खड़ी थी इसलिए उसने बस यूं ही दुकान पर रखी स्क्रैच-ऑफ लॉटरी का टिकट खरीद लिया. बाद में जब उसे मालूम हुआ कि उसके टिकट पर $100,000 (83 लाख रुपये) का इनाम निकला है तो उसके होश ही उड़ गए. बैन ने वर्जीनिया लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह बस सोडा लेने के लिए रुकी थी और उसकी किस्मत चमक उठी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement