इंडिया में ट्विटर पर अचानक #Lockdown ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद लोग मीम शेयर कर मजे लेने लगे. लोग चीन और दक्षिण कोरिया के लॉकडाउन पर भी बात करते दिख रहे हैं. वहीं कई लोग तो ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि आखिर इंडिया में लॉकडाउन क्यों ट्रेंड कर रहा है?
दरअसल, दक्षिण कोरिया ने कोविड की शुरुआत के 2 साल बाद अपने देश में पहले पॉजिटिव केस की आधिकारिक पुष्टी की है. और लॉकडाउन का भी ऐलान कर दिया है. इसके अलावा लोग चीन के जीरो कोविड लॉकडाउन पर भी बातें कर रहे हैं और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने इंडिया के कोविड मैनेजमेंट को लेकर ट्वीट किया. लिखा- जीरो कोविड पॉलिसी के नाम पर चीन में लॉकडाउन ट्रेजेडी देखने बाद, मेरे देश के प्रति मेरा आदर लाखों गुना बढ़ गया है.
लॉकडाउन ट्रेंड को लेकर भी लोगों ने ट्वीट कर खूब मजे लिए. एक यूजर परेश रावल का एक मीम शेयर कर लिखा- लॉकडाउन ट्रेंड के भारतीय लोग... मुझे सुरक्षा कवच चाहिए. लॉकडाउन का नाम सुनते ही एंप्लॉय और स्टूडेंट्स के बीच कैसा रिएक्शन होगा. इसे भी मीम के जरिए लोग बता रहे हैं.
वहीं एक यूजर ने लॉकडाउन के ट्रेंड को लेकर सवाल किया. लिखा- आखिर ट्विटर पर लॉकडाउन क्यों ट्रेंड कर रहा है. बस पूछ रही हूं...
एक यूजर ने लॉकडाउन के दौरान होने वाली समस्याओं की ओर इशारा किया. उसने एक मीम शेयर किया. जिसमें लिखा था- इधर जहर खाने का पइसा नहीं है... तू जा रे... तू जा रे...