मुंबई शहर अन्य चीज़ों के अलावा अपनी बारिश के लिए भी मशहूर है. शहर के कई हिस्सों में ये मौसम माहौल को रोमांटिक बना देता है तो कई जगह सड़कें पानी में डूबी नजर आती हैं. पूरे मुंबई में बाढ़ और जलभराव तो जैसे एक आम नजारा बन गया है, खासकर सबवे में. लगभग हर साल, जुलाई से सितंबर के महीनों के दौरान बारिश से शहर जाम हो जाता है. आजकल भी वहां ऐसा ही नजारा है.
'धरती पर इंडिया वाले सबसे कूल'
इस बीच, एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मुंबई में अपने उबर ड्राइवर को समय पर हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए बाढ़ के बीच से बड़े आराम से गुजरने के लिए धन्यवाद दिया. ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर और कंटेंट क्रिएटर, ब्री स्टील को उस समय बहुत आश्चर्य हुआ जब उनके उबर ड्राइवर ने मुंबई की सड़कों पर बाढ़ के बावजूद बड़े ही आराम से सुबह 3 बजे उनको हवाई अड्डे तक पहुंचा दिया. ब्री ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा- 'इस ग्रह पर भारतीय लोग सबसे कूल और गजब हैं?! हम बाढ़ के पानी से ऐसे गुजरे जैसे यह कोई बड़ी बात ही नहीं! यह डरावना था! ये केवल भारत में ही हो सकता है.' उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया.
'रात के 3 बजे लोग मदद कर रहे थे'
उसने आगे कहा-'ये पूरी यात्रा केवल भारत में ही हो सकती थी. पूरे रास्ते बाढ़ का पानी कैब के पहिए के ऊपर था और कुछ लोग बाढ़ के हर मेन प्वाइंट पर इंतजार कर रहे थे और वाहनों को गाइड कर रहे थे. वो भी सुबह के 3 बजे थे. जब मैं हवाई अड्डे पर पहुंची तो पूरी तरह भीगी हुई थी लेकिन वह मेरे जैसे बाकी लोग काफी चिल थे. उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था. हां, अब मैं ऑस्ट्रेलिया वापस आ गई हूं.
'मुंबई की बारिश से परेशान हो जाते हैं नए लोग'
ब्री ने कुछ दिन पहले ही ये वीडियो शेयर किया था. तब से, इसे 221,000 से अधिक लाइक और 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. क्लिप पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा,'अगर आप जुलाई महीने में मुंबई में हैं, तो बेहतर होगा कि आप कम से कम 3-4 घंटे पहले ही कहीं जाने के प्लान बना लें. जब मुंबई में बारिश होती है तो नए लोग परेशान हो जाते हैं.
'मुझे रोता देख कैब वाले ने ऐसी कार चलाई...'
एक यूजर ने लिखा- 'मैं एक बार मुंबई हवाई अड्डे तक पहुंचने की कोशिश करते समय उबर टैक्सी में रोया था. भयानक ट्रैफिक में फंस गया था और मेरे ड्राइवर ने मुझे बताया कि शायद हमारी फ्लाइट छूट जाएगी. बड़े-बड़े आंसू बिना आवाज के मेरी आंखों से बाहर गिर रहे थे, जो ड्राइवर ने देख लिए. उसने ऐसी गाड़ी चलाई मत पूछो, उसने मानो उड़कर हवाई अड्डे पहुंचाया और हड़बड़ी में पूरे पैसे लिए बिना ही चला गया.