भारत या फिर ऑस्ट्रेलिया. 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप का हक़दार कौन बनता है? फैसला जल्द हो जाएगा. लेकिन उससे पहले आइसलैंड क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया को मजाकिया लहजे में एक अहम सुझाव दिया है. कहा गया है कि टीम ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबानों से मुकाबले से पहले सिक्कों पर निशान से लेकर चंद्रमा और शुक्र के संरेखण तक सब कुछ जांच लें. ज्ञात हो कि आइसलैंड क्रिकेट का ये पोस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों के पक्ष में पिच में बदलाव के बारे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में आई रिपोर्टों के जवाब में आया था.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि बीसीसीआई ने अपने स्पिनरों की सहायता के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 'यूज्ड' पिच मांगी. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बयान जारी किया और स्पष्ट किया कि पिच को बदलने के निर्णय में कुछ भी असामान्य नहीं है.
अब, पिच में बदलाव की खबरों पर चुटकी लेते हुए, आइसलैंड क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से रविवार को होने वाले फाइनल मैच से पहले 'कोई कसर न छोड़ने' और 'सबकुछ जांचने' के लिए कहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को संदेश देते हुए आइसलैंड क्रिकेट का जो पोस्ट वायरल हुआ है उसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले सिक्के पर धातु और निशान, रोलर का वजन, ड्रेसिंग रूम के पेंट में विषाक्त पदार्थ, चंद्रमा और शुक्र का संरेखण जैसी सभी चीजें अच्छे से जांच ले.
Message to the Aussies: check everything before the final. The metal and markings on the coin, the weight of the roller, the toxins in the dressing room's paint, the alignment of the Moon and Venus, etc. Leave nothing to chance, since you don't want to end up feeling insecure.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) November 16, 2023
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल से पहले पिच विवाद ने तमाम क्रिकेट फैंस का मजा किरकिरा किया था. डेली मेल सहित विदेशी मीडिया ने बताया कि भारतीय बोर्ड ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए 'यूज्ड' पिच के साथ जाने का फैसला किया, जबकि पहले मैच 'फ्रेश' पिच पर होना था. वहीं विदेश से आ रही अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि फाइनल के लिए अहमदाबाद की पिच में भी संभावित बदलाव किये जा सकते हैं.
हालांकि , भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अफवाहों पर नाराजगी जताई और ऐसे किसी भी सुझाव को खारिज कर दिया. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कई अहम बातें की हैं और कहा है कि वो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को गलत साबित होते हुए देखना चाहेंगे.
क्योंकि पिच का मामला लगातार तूल पकड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है इसपर आईसीसी ने कहा कि उसके स्वतंत्र पिच सलाहकार एटकिंसन को बदलाव के बारे में पता था. आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'इतने लंबे आयोजन के अंत में योजनाबद्ध पिच रोटेशन में बदलाव आम बात है और यह पहले भी कई बार हो चुका है. यह बदलाव हमारे मेजबान के साथ मिलकर वेन्यू क्यूरेटर की सिफारिश पर किया गया है.