scorecardresearch
 

क्रिकेट ग्राउंड पर उतरा प्यारा सा डॉगी, बॉल लेकर दौड़ा, लोग बोले- रन आउट करेगा

मैदान में कुत्ते के पहुंचने और पिच से गेंद लेकर भागने का वीडियो लोगों को सोशल मीडिया पर खूब हंसा रहा है. वहीं मैच खेल रहे दोनों टीम के खिलाड़ी कुत्ते के अचानक इस हरकत से हैरान रह गए.

Advertisement
X
मैदान से गेंद लेकर भागा कुत्ता
मैदान से गेंद लेकर भागा कुत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैदान में क्रिकेट खेलने पहुंचा कुत्ता
  • आयरलैंड में मैदान से गेंद लेकर भाग गया कुत्ता

आयरलैंड में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान दिलचस्प घटना हुई. जब दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था उसी दौरान वहां मौजूद एक कुत्ते को भी खेलने का मन हो गया. बस फिर क्या था कुत्ता भी मैदान में उतर गया और गेंद (बॉल) लेकर वहां से भाग गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मैदान में कुत्ते के पहुंचने और पिच से गेंद लेकर भागने का वीडियो लोगों को सोशल मीडिया पर खूब हंसा रहा है. वहीं मैच खेल रहे दोनों टीम के खिलाड़ी कुत्ते के अचानक इस हरकत से हैरान रह गए.

कैरेबियन प्रीमियर लीग के पीआर एंड कम्युनिकेशंस के प्रमुख पीटर मिलर ने आयरलैंड महिला क्रिकेट द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को फिर से ट्वीट किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' गर्मी में इससे ​​बेहतर कुछ नहीं होगा.

यह वीडियो क्लिप महिला आयरलैंड टी 20 लीग के सेमीफाइनल मैच का है. हालांकि, कुत्ते के इस तरह गेंद लेकर भाग जाने के बाद कुछ क्षणों के लिए खेल रुक गया.  इसके बाद जो हुआ उसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को शेयर गिए जाने के बाद से 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग अभी भी इसे लगातार पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लाखों कमेंट्स भी आ चुके हैं.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैंने इसे पहले भी देखा था और मुझे यह पसंद आया कि कैसे वे उसका पीछा करते हैं लेकिन अंत में कुत्ता सीधे बल्लेबाज के पास दौड़ता है." "हाहाहा," 

एक अन्य शख्स ने लिखा, " मुझे उम्मीद थी कि बल्लेबाज गलती से कुत्ते द्वारा रन आउट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement