scorecardresearch
 

लिप्स को बड़ा दिखाने के लिए लगाई हरी मिर्च, VIDEO पर लोग बोले- आंखों पर भी...

हाल ही में दिल्ली की ब्यूटी इंफ्लुएंसर शुभांगी आनंद ने 'लिप प्लंपिंग' का एक अलग ही तरीका दिखाया. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब चर्चा में है. लोग यह जानने को भी उत्सुक हैं कि क्या यह तरीका वास्तव में प्रभावी है.

Advertisement
X
होठों को बड़ा दिखाने के लिए लगाई हरी मिर्च  (Photos: Shubhangi Anand/Instagram)
होठों को बड़ा दिखाने के लिए लगाई हरी मिर्च (Photos: Shubhangi Anand/Instagram)

खूबसूरती के मायने क्या होते हैं, इसे बयां करना आसान नहीं है. लेकिन ग्लैमरस वर्ल्ड में खूबसूरती के तय मानक हैं, जिन्हें पाने की चाहत में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कोई सर्जरी का सहारा लेता है, तो कोई महंगे कॉस्मेटिक्स पर खर्च करता है. इन्हीं स्टैंडर्ड में से एक है 'लिप प्लंपिंग', यानी होठों को मोटा और भरा हुआ दिखाना. यह प्रक्रिया कई तरीकों से की जा सकती है. इसके लिए बाजार में महंगे लिप बाम और सर्जरी जैसे ऑप्शन भी हैं.

हाल ही में दिल्ली की ब्यूटी इंफ्लुएंसर शुभांगी आनंद ने 'लिप प्लंपिंग' का एक अलग ही तरीका दिखाया. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब चर्चा में है. लोग यह जानने को भी उत्सुक हैं कि क्या यह तरीका वास्तव में प्रभावी है.

हरी मिर्च से किया 'लिप प्लंपिंग'

वीडियो में शुभांगी ने हरी मिर्च को 'नेचुरल लिप प्लंपर' के तौर पर इस्तेमाल किया. वीडियो की शुरुआत में वह एक हरी मिर्च दिखाती हैं, जिसे काटकर उसके किनारे को अपने होठों पर रगड़ती हैं. मिर्च का असर दिखने के बाद वह गहरी सांस लेती हैं, लिप टिंट लगाती हैं और ग्लॉसी लेयर से अपने लुक को पूरा करती हैं.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या आप इसे आजमाएंगे?'. यह वीडियो अब तक 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो


'ये खूबसूरती का नहीं, वायरल होने का हैक है'

वीडियो देखकर बहुत से कमेंट आए. किसी के मुताबिक, देखने वाले को इसे आजमाना नहीं चाहिए, ये खूबसूरती बढ़ाने का नहीं, वीडियो वायरल करने का हैक है. वहीं कई लोगों ने इसे खतरनाक ब्यूटी हैक बताया.एक यूजर ने लिखा, 'गलत ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और उन्हें पाने के लिए खतरनाक तरीके.'.दूसरे ने चेतावनी दी, 'अगर अब आप धूप में गईं, तो जिंदगीभर के लिए हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए तैयार रहें.' किसी ने इसे इंटरनेट पर सबसे बेवकूफी भरी चीज बताया, तो किसी ने कहा, 'सिर्फ कंटेंट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.'

आंखों को बड़ा करने के लिए भी आजमाएं!

एक यूजर ने लोकप्रिय गाने की लाइन लिखी, 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं'. एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'प्लीज इस हैक को आंखों को बड़ा करने के लिए भी आजमाएं.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने सेंसिटिव स्किन वालों को इसे न आजमाने की सलाह दी. लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement