Garden on Auto rickshaw Delhi: पूरे देश में गर्मी का तांडव देखा जा रहा है, राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. दिल्ली में तापमान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली के एक ऑटो वाले का वीडियो वायरल हो गया है. इस ऑटोवाले ने अपने ऑटो के ऊपर कई पौधे लगाए हैं. जो दूर से देखने में गार्डन की तरह हैं. आखिर ऐसा इस ऑटोवाले ने क्यों किया? इस बारे में न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस ऑटोवाले से बात की.
ऑटो ड्राइवर का नाम महेंद्र कुमार
ये नायाब प्रयोग करने वाले ऑटो ड्राइवर का नाम महेंद्र कुमार है. महेंद्र ने बताया, 'पिछले साल गर्मी की वजह से ऑटो में तपन महसूस होती थी. इस तपन के कारण हमने सोचा कि ऑटो पर पौधे लगाते हैं. जब से ऑटो में पेड़-पौधे लगाए हैं, तब से गाड़ी ठंडी रहती है.'
महेंद्र कुमार के इस आइडिया को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. मंसूर नाम के यूजर ने लिखा, आखिर कार कंपनी इस आइडिया पर काम क्यों नहीं कर रही हैं?
वहीं, महेंद्र कुमार ने ये भी बताया कि जैसे ही उन्होंने पौधे लगाए जनता काफी खुश हुई. जो भी ऑटो के ऊपर पौधे देखते हैं, वे खुश हो जाते हैं. लोग बोलते हैं, 'आपने पौधे लगा लिए हैं, एक तरह से आपने एसी लगा लिया है. ऑटो रिक्शा काफी ठंडा रहता है. कई लोग तो इसे नैचुरल एसी भी बोल देते हैं.' महेंद्र कुमार ने ये भी कहा कि ऐसा कर वह पर्यावरण के प्रति भी अपना योगदान दे रहे हैं.
वैसे इस तरह की पहल कर वह कई ऑटोवालों और दूसरे वाहन चलाने वालों के लिए उदाहरण भी बन गए हैं. कई लोग तो उनसे आकर इस नायाब तरीके के लिए टिप्स भी लेने लगे हैं.
दिल्ली में क्या है मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर साफ तौर पर देखा जा रहा है. इन दिनों अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है. हीटवेव के कारण लोगों को काफी दिक्कत आ रही है.