scorecardresearch
 

ऐसा गंदा डोनेशन कौन देता है? भड़के चैरिटी शॉप ने जारी की चेतावनी

वेल्स में कपड़े, बच्चों के खिलौने, बंद टॉयलेटरीज़, घरेलू सामान जैसे चीजों का दान शहर भर में चैरिटी दुकानों पर लिया जाता है. लेकिन एक चैरिटी शॉप ने लोगों को गंदा डोनेशन देने को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है.

Advertisement
X
फोटो-Image: Robert Dalling / WalesOnline
फोटो-Image: Robert Dalling / WalesOnline

अनाथालय, वृद्धाश्रम और चैरिटी शॉप में अक्सर लोग जरूरत का सामान दान करते हैं. इसमें कपड़े, खिलौने, रोजमर्रा की जरूरी चीजें शामिल होती हैं.  लेकिन साउथ वेल्स के स्वानसिया में चिल्ड्रन चैरिटी शॉप बर्नांडो में लोग ऐसी चीजें दान कर रहे हैं कि आखिरकार शॉप को चेतावनी जारी करनी पड़ी है. 

'सोच- समझकर चीजें दान करें'

यहां के वर्कर्स ने कहा- हमें यकीन नहीं होता, लोग यहां पर सेक्स टॉय जैसी चीजें दान कर रहे हैं. चैरिटी ने इससे चिढ़कर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- कृप्या सोच- समझकर चीजें दान करें ये बच्चों का चैरिटी शॉप है.

'आपकी गंदी चीजें आपको वापस भेज सकते हैं'

उन्होंने आगे लिखा-  कपड़े, बच्चों के खिलौने, बंद टॉयलेटरीज़, घरेलू सामान जैसे चीजों का दान शहर भर में चैरिटी दुकानों पर लिया जाता है, क्योंकि ये एडल्ट चीजें नहीं हैं. लेकिन हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि यहां सीसीटीवी है और हम आपकी दान की हुई गंदी चीजें आपको वापस भेज सकते हैं.

इस पोस्ट पर अन्य लोग भी ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- किसी जरूरतमंद के लिए कुछ बेहतर नहीं कर सकते तो ऐसा मजाक न करें. वहीं कई लोग अपने दोस्तों को मजे लेते हुए इस पोस्ट में टैग करने लगे. 

Advertisement

'यहां ऊंटपटांग खिलौने न दें'

बरनार्डो के प्रवक्ता ने कहा- हम लोगों से मिलने वाले दान की सराहना करते हैं लेकिन यहां ऊंटपटांग खिलौने न दें. आने वाली सर्दी में बरनार्डो के फ्रंटलाइन कर्मचारी पूरे वेल्स में बच्चों और परिवारों को भोजन और कपड़े जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान करके. हमारी दुकानों से जुटाया गया धन हमें इस महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने में मदद करता है - इसलिए कृपया अपने स्थानीय बरनार्डो स्टोर में कपड़े या बच्चों के खिलौने दान करें."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement