हवाई जहाज में उड़ान के दौरान अक्सर एक ‘डिंग’ की आवाज सुनाई देती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस आवाज का असल मतलब क्या है? हाल ही में, एक अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट ने सोशल मीडिया इस रहस्यमयी आवाज'डिंग' के पीछे के कारणों के बारे में बताया.
कैप्टन स्टीव ने बताया कि उड़ान के दौरान ‘डिंग’ आवाज़ का मतलब बेहद खास होता है और यह यात्रियों या क्रू को एक निश्चित संदेश देने के लिए की जाती है. उन्होंने कहा कि वह उड़ान के दौरान क्रू को तीन बार अलग-अलग 'डिंग' साउंड देते हैं, और हर बार का मतलब अलग होता है.
पहली 'डिंग': टेकऑफ की तैयारी
जब प्लेन रनवे पर टैक्सी कर रहा होता है, तब पहली बार 'डिंग' की आवाज सुनाई देती है. यह संकेत होता है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स को टेकऑफ की तैयारी कर लेनी चाहिए. कैप्टन स्टीव बताते हैं कि जैसे ही मुझे टेकऑफ की मंजूरी मिलती है, मैं ‘नो स्मोकिंग’ साइन को ऑन और ऑफ करता हूं. इससे एक 'डिंग' साउंड होती है, जो फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए आखिरी चेतावनी होती है कि वे अपनी सीट पर बैठ जाएं क्योंकि प्लेन उड़ान भरने वाला है.
दूसरी 'डिंग': 10,000 फीट की ऊंचाई पर
जब विमान 10,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच जाता है, तो क्रू को दूसरी 'डिंग' के जरिए सूचित किया जाता है. इसका मतलब होता है कि अब वे अपनी सीट से उठ सकते हैं और यात्रियों को सेवा देना शुरू कर सकते हैं.
तीसरी 'डिंग': लैंडिंग की तैयारी
जैसे ही विमान 10,000 फीट से नीचे उतरना शुरू करता है, एक और 'डिंग' की जाती है. यह फ्लाइट अटेंडेंट्स को यह बताने के लिए होती है कि अब लैंडिंग से पहले तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए और सब कुछ समेट लेना चाहिए.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कैप्टन स्टीव के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने कहा कि वे पहले इन आवाजों को गंभीरता से नहीं लेते थे.एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा यह सिर्फ कोई रैंडम साउंड है. अब पता चला कि इसका असली मतलब होता है. दूसरे ने लिखा कि मुझे हमेशा लगता था कि यह सीट बेल्ट लगाने का संकेत है. जानकारी बढ़ाने के लिए धन्यवाद.