MPPSC Prelims Results 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 जनवरी को MPPSC Prelims 2020 result जारी कर दिया है. MPPSC का जो परिणाम जारी किया गया है वह राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए है. आयोग ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले रोल नंबरों की सूची भी जारी की है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल वे उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, वे ही मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. रिजल्ट और कट ऑफ की अन्य जानकारी इस वीडियो से देख सकते हैं.